1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 लाइन का लेटर लिख चोर ने सिर्फ चुराए ढ़ाई लाख, 6 महीने का मांगा वक्त..

HONEST THIEF: दुकान में घुसकर चोर ने चुराए करीब 2.5 लाख रूपये..लेटर में लिखा मैं मजबूर हूं..6 महीने में सारे पैसे वापस कर दूंगा और आप जो सजा दोगे मंजूर रहेगी...।

2 min read
Google source verification
khargone

HONEST THIEF: चोरी की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं, हर रात कहीं न कहीं चोर अपना हाथ साफ कर रहे हैं लेकिन इसी बीच मध्यप्रदेश के खरगोन में एक दुकान में हुई चोरी लोगों के लिए चर्चाओं का विषय बनी हुई है। चोरी की चर्चा होने का कारण चोर की वो चिट्ठी है जो चोर ने चोरी करने के बाद छोड़ी है। इस चिट्ठी में चोर ने चोरी के लिए माफी मांगते हुए 6 महीने का वक्त मांगा है पैसे वापस करने के लिए। इतना ही नहीं चोर ने ये भी लिखा है कि वो तब जो सजा होगी वो भुगतने के लिए तैयार है।

देखें वीडियो-


दुकान से चुराए सिर्फ 2.5 लाख रूपये

खरगोन के कोतवाली थाना क्षेत्र की एक दुकान में चोरी करने के बाद चोर ने एक चिट्ठी छोड़ी है। टाइप की हुई इस चिट्ठी में चोर ने चोरी करने की वजह बताई है और खुद को चोरी करने के लिए मजबूर बताया है। चोरी की घटना का पता सुबह उस वक्त चला जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो बैग में रूपये कम थे। इसके बाद चिट्ठी मिली और फिर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट्स की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण कराया है और चोर की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- एमपी में 2 लाख रू. की रिश्वत मांग रहा था रेंजर, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई


15 लाइन की चिट्टी में ये लिखा है..

जो चिट्ठी चोर ने छोड़ी है उसमें उसने लिखा है- सबसे पहले जुजर भाई में आपसे माफी मांगता हूं। क्योंकि मैं आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं मैं आपके मोहल्ले का ही रहने वाला हूं, मुझे पैसों की सख्त जरूरत है बहुत कर्जा है मेरे पर। मैं आपके पैसे वापस लौटा दूंगा पर थोड़ा समय लगेगा। मैंने आपको 3-4 दिन हले पैसे गिनते देखा था पैसे लेने वाले रोज मेरे घर आ रहे हैं इसलिए न चाहते हुए भी मैं आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा है। अगर मैंने पैसे नहीं चुकाए तो मुझे जेल हो जाएगी इसलिए मैं रात में आपकी दुकान की पीछे वाली सटर के ऊपर से आके पैसे ले रहा हूं। मुझे जितना कर्ज चुकाना है उतने ही पैसे ले रहा हूं बाकी सामान को कुछ नहीं करूंगा। आपसे ये भी वादा है कि 6 महीने में आपके पैसे वापस कर दूंगा और सामने भी आ जाऊंगा। तब आप जो सजा दोगे मंजूर रहेगी तब तक के लिए आपसे माफी चाहता हूं।


यह भी पढ़ें- जयपुर से प्रेमी संग घूमकर लौटी पत्नी, स्टेशन पर इंतजार कर रहा था पति फिर…