13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांवों में झगड़े-टंटे निपटाते हैं पटेल, अब मांगा ये अधिकार

झगड़े-टंटे निपटाते हैं पटेल

less than 1 minute read
Google source verification
Khargone Patel News

Khargone Patel News

खरगोन. गांवों मेंं पहले पटेलों का वर्चस्त रहता था। गांव के सभी मामले पटेलों के माध्यम से ही निपटाए जाते थे। धीरे-धीरे पटेल का पद महज कागजी बनकर रह गया। अब एक बार फिर ये पटेल अपने अधिकारों के प्रति सचेत होने की बात कह रहे हैं।

जिले के पटेलों ने आदर्श ग्राम पटेल संघ के बैनर तले सोमवार दोपहर 1 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ पदाधिकारियों ने कहा- राजस्व पटेल गांवों की व्यवस्था संचालन में हमेशा अपना योगदान देते आए हैं। बिना किसी पारिश्रमिक और मानदेय के समाज की सेवा कर रहे हैं। सदस्यों ने ज्ञापन में अपनी 12 मांगों को रखते हुए शीघ्र इनके निराकरण की मांग की है।

पटेल संघ के बैनर तले जिले के पटेलों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चूमली ने बताया पटेलों द्वारा गांवों में होने वाले वाद-विवाद का निपटारा किया जाता है। गांवों में होने वाली अपराधिक मामलों की सूचना भी पुलिस प्रशासन को देते हैं। कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए हमेशा इनका सहयोगात्मक रवैया रहता है। इसके अलावा सभी विभागों के अफसरों को गांवों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराते हैं। उनके रात्रि विश्राम व खाने-पीने का जिम्मा भी लेते हैं। अध्यक्ष ने कहा- आजादी के बाद जब आर्थिक संसाधनों की कमी थी एवं शासन व्यवस्था के संचालन के लिए पर्याप्त शासकीय कर्मचारी नहीं थे तब ग्राम पटेल ही सूचनाओं के अदान-प्रदान की मुख्य कड़ी हुआ करता था।


पटेलों का पद वंशानुगत बनाया जाए
पटेलों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि पटेलों के पद को वंशानुगत बनाया जाए। साथ ही ग्राम पंचायत में पटेल को पदेन सदस्य नियुक्त किया जाए। ग्रामसभा का सभपति भी पटेलों को बनाया जाए, ताकि पंचायती राज्य को मजबूती मिल सके और पंचायतों में जवाबदारी और पारदर्शिता बढ़े।