परियोजना स्थल पर शुरू किए गए कामों को लेकर जहां पीएफसी ने राशि रिलीज कर दी है वहीं कंपनी के अधिकारी अब भी चुप्पी साधे बैठे हैं आलांकि कंपनी के अतिरिक्त महाप्रबंधक मुकेश बागडिय़ा यह जरूरी स्वीकार करते हैं कि बिजली, पानी और मेंटेनेंस के लिए राशि रिलीज कर दी गई है। काम भी मानसून पूर्व तक कर पूरा कर लिया जाएगा।