
मेरी प्राथमिकता पार्टी और संगठन को मजबूत करना है, और 2026 में पश्चिम बंगाल समेत जिन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहाँ जीत हासिल करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। भाजपा के नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नितिन नबीन ने यह बात कही। उन्होंने नई जिम्मेदारी पर अपनी प्राथमिकताओं की चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी की सोच के अनुसार, एक ऐसा नेतृत्व जो हर जगह मौजूद हो, उसे साकार करने का प्रयास करेंगे।
बंगाल से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि अगले साल (2026) होने वाले बंगाल और असम ही नहीं, मेरी प्राथमिकता होगी। मेरी प्राथमिकता 2026 में होने वाले सभी चुनाव होंगे। हर जगह बीजेपी की जीत सुनिश्चित करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम बंगाल जीत रहे हैं; संगठन वहाँ इतना मजबूत है कि हमारी जीत पक्की है। इसके साथ ही उन्होंने मंगल पांडेय की चर्चा करते हुए कहा कि बंगाल में उनका काम करने का लंबा अनुभव है, और हम उनकी मदद लेकर अपनी पार्टी की लाइन पर योजना बनाएँगे।
यह पूछने पर कि एक आम कार्यकर्ता से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का सफ़र आप कैसे देखते हैं, उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं के परिश्रम का फल है। उन्होंने कहा कि जब आप कार्यकर्ता के रूप में काम करते हैं तो पार्टी के वरिष्ठ नेता आपको नोटिस लेते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उसे लेकर आगे काम करूँगा। क्या आपको इसकी उम्मीद थी?” उन्होंने जवाब दिया, “नहीं, ऐसी कोई जानकारी मुझे नहीं थी। एक कार्यक्रम के दौरान ही मुझे अरुण सिंह जी के फोन से पहली जानकारी मिली। इसके कुछ ही देर बाद लोगों की बधाइयाँ मिलने लगीं।”
नितिन नबीन के नाम की घोषणा के बाद उनके घर से लेकर पार्टी कार्यालय तक उनका जोरदार स्वागत शुरू हो गया। सूचना मिलने पर पार्टी के सीनियर नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके घर और पार्टी कार्यालय की ओर कूच करने लगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी उनके घर पहुँचकर उन्हें बधाई दी
इसके बाद, वीरचंद्र पटेल स्थित पार्टी कार्यालय में पहुँचने पर नितिन नबीन को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के मंत्री तथा बंगाल के प्रभारी मंगल पांडेय ने माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इधर, पार्टी कार्यकर्ता पूरे उत्साह में दिखे; “नितिन नबीन जिंदाबाद” के नारे से कार्यालय गूँज उठा और कार्यकर्ता डांस करने लगे। इस नई जिम्मेदारी के साथ नितिन नबीन के चेहरे पर गौरव और सम्मान का भाव स्पष्ट दिख रहा था।
Updated on:
15 Dec 2025 02:40 pm
Published on:
15 Dec 2025 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
