मंडलेश्वर 400 मेगावॉट विद्युत उत्पादन परियोजना के ऋ णदाताओं में शामिल पॉवर फायनेंस कारपोरेशन, आरईसी, हुडको, एलआयसी, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी, देना बैंक, सेंट्रल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईएफसीआई, स्टेट आदि के प्रतिनिधि एवं शीर्ष अधिकारी मौजूद भौतिक सत्यापन के लिए शुक्रवार को परियोजना स्थल पर पहुंचे। इनके साथ पीएफसी और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने करीब दोघंटे तक मीटिंग की। इसके बाद प्रतिनिधियों ने डेम, पावर हाउस, पावर डेम, स्पीलवे आदि का निरीक्षण किया।