24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महेश्वर की सहस्त्रधारा पर होगी केनोसलालम, नर्मदा की लहरों पर अठखेलियों का लुत्फ

सहस्त्रधारा पर केनोसलालम स्पर्धा के लिए महेश्वर पहुंची टीम, नौका से पहुंची सहस्त्रधारा, जनवरी-फरवरी में महेश्वर की सहस्त्रधारा पर होगी केनोसलालम स्पर्धा, दिल्ली की टीम ने लिया जायजा

less than 1 minute read
Google source verification
kenosalam_news.png

सहस्त्रधारा पर होगी केनोसलालम स्पर्धा

खरगोन-महेश्वर. पर्यटन नगरी महेश्वर की सहस्त्रधाराओं में एक बार फिर नौका खेल केनोसलालम का जुनून सर चढ़कर बोलेगा। यह स्पर्धा अगले साल जनवरी फरवरी माह में होगी। केनोसलालम प्रतियोगिता की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इस बार खेलो इंडिया 2023 की मेजबानी मध्यप्रदेश को मिली है। इसके तहत में महेश्वर में भी खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

सहस्त्रधारा स्थित ट्रैक को परखने रविवार को खेलो इंडिया के अंतर्गत दिल्ली की टीम महेश्वर पहुंची- सहस्त्रधारा स्थित ट्रैक को परखने व खिलाडिय़ों के रुकने की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रविवार को खेलो इंडिया के अंतर्गत दिल्ली की टीम महेश्वर पहुंची। दिल्ली की टीम नौका से ट्रैक तक पहुंची।

खेल इंडिया की डायरेक्टर अमर ज्योति, डिप्टी डायरेक्टर सिबानंद मिश्रा ने निरीक्षण किया- टीम में शामिल खेल इंडिया की डायरेक्टर अमर ज्योति, डिप्टी डायरेक्टर सिबानंद मिश्रा, मैनेजर गोपाल कंदपाल, रेवती रमन दुबे व अभिमन्यु वर्मा स्ट्रेट एडवाइजर, विकास खरड़कर से सहायक संचालक खेल एवम युवा कल्याण विभाग, कोच देवेंद्र गुप्ता, चंपा मौर्य प्रिंस आदि ने निरीक्षण किया।

खिलाडिय़ों के रुकने, उनके खाने और विभिन्न जरूरतों के अनुसार व्यवस्थाओं को परखा- खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिला अधिकारी पवि दुबे ने बताया दिल्ली से आई टीम ने ट्रैक निरीक्षण किया। इसके साथ ही खिलाडिय़ों के रुकने, उनके खाने और विभिन्न जरूरतों के अनुसार व्यवस्थाओं को परखा।

प्रदेश के आठ शहरों में खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें महेश्वर भी सम्मिलित - विदित हो कि इस बार खेलो इंडिया 2023 की मेजबानी मध्यप्रदेश को मिली है। इसके तहत प्रदेश के आठ शहरों में खेल स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें महेश्वर भी सम्मिलित है।