Major accident: खरगोन में बड़ा हादसा टाला। ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम सेगाव क्षेत्र की घटना। रविवार को 3:00 बजे हुआ हादसा। वाहन चालक संजय जमरे ने बताया कि वह खेत से पिकअप वाहन में मवेशियों के लिए चारा भरकर घर घर जा रहा था। इसी दौरान शॉट सर्किट से अचानक वाहन में आग लग गई। ग्रामीणों की भीड़ जुटी। ग्रामीणों का कहना था कि समय रहते वाहन चालक वाहन से कूद गया नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। वाहन चालक संजय ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।