जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी बोरावां में तीन दिन तक विविध विधाओं में आयोजित प्रतियोगिताओं में पटेल इंजीनियरिंग कॉलेज इन्दौर की टीम विजेता और जेआयटी. बोरावां की टीम उप विजेता रही। मेकाट्रोन्स में विजेता पटेल इंजीनियरिंग कॉलेज इन्दौर के कप्तान सोहेल खान को प्रथम पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जेन्ट स्टॉपर्स में उपविजेता जेआयटी. बोरावां के कप्तान श्याम शर्मा को द्वितीय पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। स्वामी विवेकानन्द इंजीनियरिंग कॉलेज इन्दौर की टीम के कप्तान अक्ष मित्तल एवं अभिषेक यादव को सांत्वना पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया गया। जेआयटी बोरावां के विपुल सोनी और निखिल कुशवाह को भी पुरस्कृत किया गया। विजेता छात्रों को प्राचार्य डॉ. अतुल उपाध्याय, डीन डॉ. सुनील सुगंधी फॉर्मेसी प्राचार्य डॉ. सुजीत पिल्लई, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. अभिषेक यादव एवं प्रो. के.के. किनारीवाला ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।