26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक के भतीजे की बेरहमी से हत्या, बदमाश झाड़ियों के फैंक गए लाश, VIDEO

23 मार्च से लापता 17 वर्षीय नाबालिक अभिनव उर्फ बिट्टू डाबर की लाश बीती रात खरगोन डाबरिया में झाड़ियों में मिसने से सनसनी फैल गई है।

2 min read
Google source verification
News

विधायक के भतीजे की बेरहमी से हत्या, बदमाश झाड़ियों के फैंक गए लाश, VIDEO

मध्य प्रदेश के खरगोन शहर के अंतर्गत आने वाले कोतवाली थाना इलाके के बिस्टान रोड इलाके से 23 मार्च से लापता 17 वर्षीय नाबालिक अभिनव उर्फ बिट्टू डाबर की लाश बीती रात खरगोन डाबरिया में झाड़ियों में मिसने से सनसनी फैल गई है। बता दें कि, नाबालिग मृतक भगवानपुरा के निर्दलीय विधायक केदार डाबर का भतीजा है। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। अभिनव ऊर्फ बिट्टू डाबर बुलेट बाइक समेत 23 मार्च से लापता था।

पुलिस ने बीती रात पकडे गए युवको की निशानदेही पर डाबरिया में झाड़ियों से मृतक बिट्टू की लाश के साथ बुलेट भी जप्त कर ली है। शुरुआती जांच में हत्या करने की पुष्टि हो गई है। जानकारी सामने आ रही है कि, आरोपी भीकनगांव क्षेत्र के रहने वाले दो आरोपियों ने मृतक से बुलेट मोटर साइकिल चलाने के लिए मांग रहे थे। इस दौरान मृतक युवक ने मना कर देने पर आरोपी युवको ने अभिनव उर्फ बिट्टू की निर्मम हत्या कर दी। विधायक केदार डाबर के भतीजे की हत्या होने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हत्या करने वाले दो युवको के साथ एक अन्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस फिलहाल कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें- गड्ढे के पानी में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, घर से कहकर निकले थे ये आखिरी बात


हत्या के बाद हड़कंप

एसपी धर्मवीर सिह का कहना है कि, कोतवाली पुलिस मामे की विवेचना में जुट गई है। पूछताछ के बाद पूरी जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। हलांकि, आदिवासी विधायक के भतीजे की मामूली बात पर सनसनीखेज़ हत्या हडकंप मचा हुआ है। मृतक युवक का खरगोन जिला अस्पताल में पीएम किया जा रहा है। मौके पर भगवानपुरा से निर्दलीय विधायक केदार डाबर, एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला, टीआई बीएल मंडलोई सहित बड़ी संख्या में परिजन मौजूद हैं। खरगोन कोतवाली पुलिस जाॅच में जुटी हुई है।