18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन में 57 हजार से ज्यादा युवा बेरोजगार, पांच सालों में नहीं मिली सरकारी नौकरी

35 हजार से ज्यादा पुरुष व 21 हजार से ज्यादा महिलाएं काम की तलाश में

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Amit Onker

Feb 25, 2022

employment fare khargone

रोजगार मेले में हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से दिए गए चेक।

खरगोन. जिले में बेरोजगारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोनाकाल में नौकरी के लिए वैकेंसी न होने व जो नौकरी थी वह छूटने के कारण यह हालात बने हैं। आलम यह है कि जिले में अभी 57 हजार से ज्यादा युवा बेरोजगार है। इसमें 35 हजार से ज्यादा पुरुष व 21 हजार से ज्यादा महिलाएं काम की तलाश में है।
जानकारी के अनुसार खरगोन में 57439 युवक-युवती बेरोजगार की श्रेणी में है। इसमें 35498 पुरुष व 21941 महिलाएं शामिल हैं। बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए रोजगार मेलों का भी आयोजन हुआ, लेकिन ज्यादातर युवा ज्वाइन नहीं कर पाए। कंपनियों के नियमों के चलते यह हालात बने।

जानिए... चार साल में पंजीयन की स्थिति
साल पुरुष महिला कुल
2019 7350 5675 13025
2020 8451 5538 13989
2021 13383 7176 20559
2022 626 673 1299

इधर, रोजगार मेले में समय पर नहीं आए जनप्रतिनिधि
नगरपालिका टाउनहॉल में शुक्रवार को रोजगार मेला लगाया गया। निमंत्रण के अनुसार इसमें 11 बजे का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन तय समय पर अतिथि नहीं पहुंचे। बेरोजगार युवक-युवतियां यहां पहुंची। अतिथियों के इंतजार में युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए और अतिथियों की राह देखते रहे। कार्यक्रम निर्धारित समय से करीब 45 मिनट देरी से शुरू हुआ।
1397 हितग्राहियों को मिला ऋण: स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जिले के 1397 हितग्राहियों को 1818.37 लाख रुपए के ऋण उपलब्ध कराए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल से रोजगार मेला कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। विभिन्न योजनाओं के 5-5 हितग्राहियों को सांकेतिक चैक अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। रोजगार मेले के जरिए जिले के 39 महिलाओं के स्व सहायता समूहों को बैंक लिंकेज से 136.50 लाख का ऋण स्वीकृत कर 22 समूहों को 46 लाख रुपए का ऋण बांटा गया।