
File Image
खरगोन. सत्र 2020-21 के लिए स्नातक द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में विद्यार्थियों का ऑनलाइन प्रवेश होगा। इसके लिए विद्यार्थी की डिग्रियों का परीक्षण कर पोर्टल के प्रमोट बाक्स पर क्लिक कर विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रवेश के लिए प्रमोट किया जाएगा। कॉलेज की प्रवेश समिति ई-प्रवेश पोर्टल पर विद्यार्थी का नामांकन दर्ज करना होगा। नामांकन दर्ज करते ही विद्यार्थी का पूरा विवरण ई-प्रवेश पोर्टल पर फार्म के रूप में दिखेगा।
पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा ने बताया विद्यार्थी द्वारा ई-पोर्टल के माध्यम से प्रवेश शुल्क की राशि जमा करने के बाद पोर्टल से प्रिंट आउट प्राप्त कर एक प्रति कॉलेज शुरू होने से पर दस्तावेजों के सत्यापन के समय जमा करना अनिवार्य होगा। इस ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण प्रक्रिया नवंबर में पूरी की जाएगी।
कॉलेज को पात्रता प्रमाण पत्र ऑनलाइन भेजना जरूरी
जानकारी के मुताबिक प्रवेश लेने के लिए मप्र के बाहर से आने वाले विद्यार्थी उत्तीर्ण करने वाले कॉलेज से माईग्रेशन प्रमाण पत्र एवं प्रवेश लेने वाले कॉलेज के संबंधित विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रवेश लेने वाले कॉलेज को ऑनलाइन भेजेंगे। मप्र के ऐसे विद्यार्थी, जिनका प्रवेश के समय विश्वविद्यालय परिवर्तन हो रहा है, वे उत्तीर्ण करने वाले विश्वविद्यालय से माईग्रेशन प्रमाण पत्र एवं प्रवेश लेने वाले कॉलेज के संबंधित विश्वविद्यालय से पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रवेश लेने वाले महाविद्यालय को ऑनलाइन भेजेंगे।
Published on:
27 Sept 2020 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
