25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडित कमलकिशोर नागर की भागवत कथा 25 जुलाई से

सातवीं बार होगी कथा, सावन में बड़ा धार्मिक आयोजन, भीकनगांव में कथा आयोजन को लेकर बैठक

less than 1 minute read
Google source verification
nagarji.png

भीकनगांव में कथा

भीकनगांव. इस बार अधिक सावन मास है जिसका धार्मिक महत्व है। इस दौरान शहर में बड़ा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें पंडित कमलकिशोर नागर की भागवत कथा आयोजित की गई है। यह कथा 25 जुलाई से शुरु होगी। मालवा अंचल के विख्यात कथावाचक पंडित कमलकिशोर नागर की इस कथा में लाखों लोगों के जुटने का अनुमान है। कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं।

शहर में पंडित कमलकिशोर नागर की भागवत कथा 25 से प्रारंभ होगा 31 जुलाई तक चलेगी। भागवत कथा का आयोजन होगा नगर के अनंत एग्रो इंडस्ट्री परिसर में होगा। कथा की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि कथा का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रहेगा।

आयोजनकर्ताओं के अनुसार अधिक मास के दौरान यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दिनेश बजाज ने बताया कि झिरन्या रोड स्थित अनंत एग्रो इंडस्ट्री परिसर में 25 से 31 जुलाई तक यह कथा होगी। पंडित नागर की कथा का यह सातवां आयोजन होगा।

गो भक्त पंडित नागर के हाथों नगर की जीवदया गोशाला का शुभारंभ सन 1998 में हुआ था। उस दौरान भागवत कथा भी हुई थी। उनकी कथा से प्रभावित होकर स्वर्गीय चंपालाल अग्रवाल काकाजी ने सात कथा आयोजन का संकल्प लिया था किंतु वे दुर्भाग्यवश अपने जीवनकाल में छह कथा ही आयोजित करवा पाए। अपने पिता के प्रण को पूरा करने के लिए उनके पुत्र रामस्वरूप अग्रवाल सातवीं कथा का आयोजन करवा रहे हैं।

कथा स्थल पर सभी सुविधाएं पर मोबाइल पर लगाया प्रतिबंध
बजाज ने बताया कि कथा के दौरान परिसर में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। भक्तों से भी आव्हान किया गया है कि वे अपने मोबाइल साथ न ले जाए। कथा में भोजन, नाश्ता, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए नगर के स्वयंसेवी संस्थाओं ने संकल्प लिया।