
राहुल गांधी को गुल्लक देने भोपाल से पहुंचे बच्चे व यात्रा में तस्वीर साथ लिए चल रही युवती। यात्रा के दौरान नीचे उतरता हुआ पैरा मोटर।

पैदल यात्रा के दौरान रास्ते में रूककर चर्चा करते हुए राहुल गांधी का अन्य।

अलसुबह निकली यात्रा, अंधेरा होने के कारण वाहनों की रोशनी में चला काफिला।

टंट्या भील की जन्मस्थली में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, प्रियंका गांधी ने भी चलाए तीर।

राहुल गांधी की सभा में पहुंचे आदिवासी समाजजन।

राहुल गांधी के साथ फोटो और सेल्फी लेते हुए बच्चे।

भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह व अन्य।

यात्रा के दौरान विश्राम के लिए इस प्रकार बनाए गए डोम।