22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए बनाया पोर्टल, पहले दिन शोरूम संचालकों प्रक्रिया समझने में आई परेशानी, बिक्री प्रभावित

जिले में 58 डीलरों को जारी हुई आईडी पासवर्ड, रजिस्ट्रेशन से लेकर इश्योरेंस में दिक्कत

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Amit Onker

Aug 02, 2022

RTO khargone

आरटीओ कार्यालय में सोमवार को लोग शिकायत लेकर पहुंचे।

खरगोन. नए वाहन खरीदी के साथ ही रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस प्रक्रिया को सरल करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन सिस्टम तैयार किया गया। इसे एक अगस्त से लागू किया। जिसमें वाहन शोरूम संचालकों की दिक्कतें बढ़ गई। पहले दिन पोर्टल व्यवस्था को समझने में संचालकों को परेशान हुई। कुछ जगह आईडी ओपन नहीं होने संबंधित शिकायतें भी सामने। जिसके चलते भी वाहनों की बिक्री प्रभावित हुई। आरटीओ कार्यालय से जिले में 58 डीलरों को आईडी पासवर्ड जारी किए गए हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जिन-जिन शोरूमों से उनके पास शिकायत आई है, समझ को सुनकर प्रक्रिया को कैसे पूर्ण करना है, यह बताया गया है। कुछ जगह तकनीकी खामियों के चलते पोर्टल चल नहीं सका। इससे वाहनों की बिक्री पर असर पड़ा है।


शोरूम संचालकों का कहना है कि पहले दिन पोर्टल में परेशानी गई। रजिस्ट्रेशन नहीं हुए। प्रक्रिया आगे बढ़ी तो नंबर जारी नहीं कर सके। इसके चलते वाहनों की बिक्री पर असर पड़ा। पहले वाहन बिक्री कर चार दिन में रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस की प्रक्रिया पूरी करते थे, अब पहले ही यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद वाहन देंगे।


यह है नियम
मोटर यान अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत वाहन का पंजीयन क्रमांक जारी कर उस पंजीयन चिन्ह की प्लेट नियमानुसार वाहन पर लगा जाने के बाद ही वाहन क्रेता के हवाले होगा। जिसका पालन न करने पर दंड का प्रावधान है। ऐसा करने से मध्यप्रदेश एकीकृत वाहन पंजीयन व्यवस्था से जुड़ जाएगा। जिसका लाभ वाहन मालिकों को मिलेगा। क्योंकि वाहन पोर्टल पर दर्ज की गई जानकारी अब दूसरे राज्यों के परिवहन अमले को भी जरूरत पडऩे पर दिखाई देगी। इस व्यवस्था से जुडऩ़े का सबसे बड़ा लाभ होगा कि फर्जी अनापत्ति प्रमाण-पत्र के जरिए वाहनों का अंतरण नहीं हो सकेगा। साथ ही अब वाहन मालिकों को वाहन के सत्यापन से भी निजात मिल जाएगी। इसके अलावा गैर व्यवसायिक वाहनों के लिए परिवहन कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। ऑटोमोबाइल डीलर ही क्रेता की जगह स्वयं परिवहन कार्यालय में पंजीयन का आवेदन देगा।

नए वाहन खरीदी के लिए एक अगस्त से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के नियम हो गए हैं। जिले में 58 डीलरों को आइडी पासवर्ड दिए गए हैं। पहले दिन कुछके जगह से तकनीकी समस्या की शिकायत आई है। उसे हल किया गया है। शोरूम संचालकों सहित वाहन क्रेता को ऑनलाइन रजिस्टे्रशन से कई फायदें है। जिसमें समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
बरखा गौड़, आरटीओ खरगोन