परीक्षा परिणाम को लेकर जो डर था, आखिरी वही हुआ। जिले की शासकीय स्कूलों में शनिवार को कक्षा 9 वीं और 11 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इस बार 9 वीं के विद्यार्थियों ने निराशा किया। कक्षा का औसत परीक्षाफल 42 प्रतिशत रहा और परीक्षा में 9021 विद्यार्थी फेल हुए। 3172 बच्चों को पूरक मिली और 8830 विद्यार्थी पास हुए। हाईस्कूल स्तर पर खराब परिणाम आने से एक बार फिर शैक्षणिक व्यवस्था पोल खुल गई।