18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीर देखकर खा जाएंगे धोखा, ये ‘कश्मीर’ नहीं ‘खरगोन’ है, देखें वीडियो

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के बाद निमाड़ में दिखा कश्मीर सा नजारा...फसलों को भारी नुकसान...

2 min read
Google source verification
khargone.jpg

खरगोन. मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। बीते दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का काफी नुकसान हुआ है और रविवार को भी ये सिलसिला जारी रहा। रविवार को खरगोन जिले के झिरन्या तहसील के पहाड़ी गांव काकोड़ा व आसपास के इलाके में ओलावृष्टि (हिमपात) से जमीन पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। जिससे यहां कश्मीर जैसा नजारा दिखाई दिया।

ये 'कश्मीर' नहीं 'खरगोन' है..
रविवार को प्रकृति का कहर खरगोन जिले में किसानों पर कुछ इस कदर टूटा कि खरगोन में कश्मीर सा नजारा हो गया। तेज हवा और बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि के कारण हर तरफ ओलों की सफेद चादर बिछ गई। क्या सड़क..क्या खलिहान और क्या घरों के आंगन..हर तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही थी। ओलावृष्टि के बाद लोगों ने हर तरफ बिछी बर्फ की तस्वीरें और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक यहां तेज हवा और बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे ।

देखें वीडियो-

फसलें बर्बाद किसानों को मुआवजे की आस
आसमान से बरसी इस आफत से सबसे ज्यादा चिंता किसानों में है। जिले में एक तरफ गेहूं और चने की कटाई चल रही है, तो दूसरी ओर बेमौसम बारिश से फसलों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है। दो दिन पहले बड़वाह क्षेत्र के काटकूट में भी तेज बारिश और ओले गिरने से सूखी नदियों में बाढ़ आ गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि चैत्र के महीने में अभी तक ऐसी बारिश और ओलावृष्टि पहले कभी नहीं हुई। ओलावृष्टि से क्षेत्र में अभी कितना नुकसान हुआ है, यह स्पष्ट नहीं है। वहीं ग्रामीणों की मानें तो तेज बारिश करीब आधे से एक घंटे तक हुई। इस दौरान चने के आकार के ओलों की झड़ी लग गई। पहाड़ी नदी-नालों में भी पानी बह निकला।

देखें वीडियो-