
Students protest: मध्य प्रदेश के खरगोन में बिस्टान रोड स्थित पीजी कॉलेज में नित नए विवाद सामने आ रहे हैं। पहले कॉलेज के सभाहॉल में भाजपा कार्यकतो सम्मेलन को लेकर कॉलेज प्रबंधन कांग्रेस के निशाने पर आया अब परिसर में स्थापित की जाने वाली बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर विद्यार्थियों ने बवाल किया है।
गुरुवार दोपहर करीब 12.30 बजे एसटी, एससी छात्र संगठन ने प्रतिमा स्थापना में हो रही देरी पर नाराजगी जताई और बाद में स्थान को लेकर हंगामा कर दिया। बात इतनी बढ़ी कि विद्यार्थियों ने मुख्य गेट बंद कर दिया और धरने पर बैठ गए। यह प्रदर्शन करीब दो घंटे चला। कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छात्र संगठन अध्यक्ष भागीरथ खतवासे, अमन मकवाने, पवन जमरे, बबलू निहाले, कुलदीप गंधारे, सोनू कनासे, रेखा अछाले, मोहिनी आदि ने बताया कॉलेज परिसर में बाबासाहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए तीन माह पहले स्वीकृति दी गई, लेकिन अब तक न तो प्रतिमा बुलवाई गई नहीं जगह चयन पर स्पष्टीकरण है। पहले जो स्थान तय था उसे बदलकर गार्डन में कर दिया। इसी का विरोध कर रहे हैं। इससे छात्रों में आक्रोश है। छात्रों ने बताया प्रतिमा स्वीकृति के बाद से जबलपुर के कारीगरों द्वारा प्रतिमा बनाई जा रही है।
विद्यार्थी धूप में मुख्य गेट पर पहुंचे और यहां दरवाजा बंद कर वहां धरने पर बैठ गए। जमकर नारेबाजी की। इस बीच आवाजाही बंद हो गई। सूचना मिलते पर तहसीलदार अजय चौहान कॉलेज पहुंचे। जहां छात्र प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर विज्ञान भवन के सामने प्रतिमा स्थापना के लिए स्थल का चयन किया। कॉलेज प्रबंधन ने जल्द ही प्रतिमा स्थापित करने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद धरने को विराम
पीजी कॉलेज के प्राचार्य शैल जोशी ने बताया कि छात्रों ने ज्ञापन दिया है। इसमें बगीचे में मूर्ति स्थापना की बात कही है। छात्रों द्वारा सुझाए स्थान जो विज्ञान भवन के सामने पैवर लगा स्थान है वहां बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
Published on:
25 Apr 2025 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
