
हादसे की सूचना पर रात में क्रेन लेकर पहुंची पुलिस।
बलवाड़ा . सावन में नर्मदा जल कावड़ में भरकर भक्तगण ओंकारेश्वर और उज्जैन पहुंच रहे हैं। इसी के चलते इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है, लेकिन बीती रात बलवाड़ा के निकट कुरावद में एक कंटनेर ने दो कावडिय़ों को टक्कर मार दी। इसके बाद कंटेनर पुलिया से नीचे गिर गया। नीचे दबने से एक कावड़ यात्री की मौके पर मौत हो गई, तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे इलाज के लिए इंदौर में भर्ती कराया गया। यहां शुक्रवार को उसने भी दम तोड़ दिया।
भोले पैनल से जुड़े 20 कावड़ यात्री बड़वाह खेड़ीघाट से नर्मदा का जलभकर उज्जैन की तरफ जा रहे थे। शाम को कावडि़ए चोरल पहुंच गए थे। पांच यात्री पीछे पैदल-पैदल आ रहे थे। इसी दौरान इंदौर से खंडवा की ओर डाक पार्सल लेकर आ रहे कंटेनर आरजे 4 जीएन 2890 ने दो कावडिय़ोंं को टक्कर मार दी। जिसमें रामचंदन गामी निवासी रंगवासा (राऊ) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तथा साथी अजय दुबे (24) का पैर कट गया। राहगीरों की सूचना पर बलवाड़ा पुलिस दल बल सहित पहुंचकर घायल अजय को बड़वाह और फिर इंदौर भेजा गया। इंदौर के अस्पताल में अजय ने भी दम तोड़ दिया।
दिन में होती घटना, तो कई जानें जाती
मृतक के साथी कावड़ यात्री शाम छह बजे तक चोरल पहुंच गए थे। पांच कावडि़ए पीछे टूट गए थे। गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए रात्रि में भी लगातार चल रहे थे। इसी दौरान सामने से अंधाधुंध रफ्तार में आ रहे कंटेनर के शिकार बन गए। हादसे के पहले कावडिय़ों ने एक ढाबे पर चाय भी पी थी। थोड़ी देर बाद घटना हुई। लोगों ने बताया कि यही घटना अगर दिन में होती, तो ओर भी कावडिय़ों की जान जा सकती थीं।
रात में ही क्रेन बुलाकर शव को निकाला
हादसे की सूचना मिलते ही रात में बड़वाह एसडीओपी सहित बलवाड़ा टीआई सीताराम चौहान, एएसआई वाहिद शाह, आरक्षक संजय चौहान आदि घटनास्थल पर पहुंचे। जहां क्रेन बुलाकर कंटेनर को उठाया गया वहीं नीचे दबे शव और घायल को बड़वाह अस्पताल भेजा। शुक्रवार सुबह मृतक रामचंद्र का पोस्टमार्टम हुआ।
प्रतिबंध के बावजूद दौड़ रहे भारी वाहन
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने कावडिय़ों की सुरक्षा को देखते हुए हाइवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया। रात तो दूर दिन में ही ट्रक और कंटनेर व अन्य भारी वाहन रोड पर बेरोकटोक दौड़ लगा रहे हैं।
Published on:
06 Aug 2022 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
