scriptसामान्य बुखार पर बंगाली डॉक्टर ने बच्चे को लगाया इंजेक्शन, एक आंख से दिखना बंद, कान में भी इंफेक्शन | The family kept giving money for not complaining, the family got treat | Patrika News
खरगोन

सामान्य बुखार पर बंगाली डॉक्टर ने बच्चे को लगाया इंजेक्शन, एक आंख से दिखना बंद, कान में भी इंफेक्शन

शिकायत न करने के लिए परिवार को देता रहा पैसे, उससे परिवार ने कराया इलाज, एमव्हाय अस्पताल में डॉक्टरों ने बताई जटिल समस्या तो एसपी से की शिकायत

खरगोनFeb 29, 2020 / 05:18 pm

rohit bhawsar

सामान्य बुखार पर बंगाली डॉक्टर ने बच्चे को लगाया इंजेक्शन, एक आंख से दिखना बंद, कान में भी इंफेक्शन

य की गुहार लेकर बच्चे के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे माता-पिता,य की गुहार लेकर बच्चे के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे माता-पिता,य की गुहार लेकर बच्चे के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे माता-पिता

खरगोन झोलाछाप डॉक्टरों के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे। सस्ते इलाज के चक्कर में जनता भी उनकी बातों में आती है और मरीजों की जान आफत में फंसती है। शुक्रवार को झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की शिकायत का ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय पर आया। भगवानपुरा क्षेत्र के पलासकुट रहवासी सुरेश बारेला ने बताया उनके बेटे अविनाश (8) माह का कुछ समय पहले सामान्य बुखार आया। इलाज के लिए वे उसे लेकर दीपेंद्रनाथ विश्वास के पास ले गए। पहले तो डॉक्टर ने चार सौ रुपए की मेडिकल लिखी। सुरेश दवाई लेने बाजार गया तब तक डॉक्टर ने बालक को एक इंजेक्शन लगा दिया। ट्रीटमेंट के बाद अविनाश की हालत खराब होती चली गई। मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठी। पंचायत ने बच्चे के आगे इलाज का खर्च डॉक्टर को वहन करने का फैसला सुनाया। डॉक्टर सुरेश को समय-समय पर पांच-छह हजार रुपए देता रहा। कुल 60 हजार रुपए दिए। 1. 90 लाख का चेक भी दिया। इससे सुरेश ने अविनाश का इलाज इंदौर एमव्हाय अस्पताल में कराया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने अबकि बार अविनाश का चेकअप किया तो आंख खराब होने के साथ ही कान में इंफेक्शन होने की आशंका जताई। बच्चे की बिगड़ती हालत को देखकर पिता ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई। डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शरीर से निकल रही चमड़ी
सुरेश ने बताया आंख खराब होने के साथ ही अविनाश के हाथ-पैर व शरीर से चमड़ी निकलने लगी है। जिस आंख में इंफेक्शन बताया उससे दिखना बंद हो गया है। दिन-ब-दिन उसकी हालत खराब हो रही है।
भगवानपुरा पुलिस पर मारपीट के आरोप
सुरेश ने बताया बंगाली डॉक्टर के खिलाफ शिकायत करने भगवानपुरा थाने पर गए। सुरेश के आरोप है कि वहां पुलिस ने उसके साथ मारपीट की। सुरेश ने आवेदन के जरिए अविनाश का सही ट्रीटमेंट कराने व न्याय की मांग की है।
डॉक्टर के खिलाफ दर्ज की है एफआईआर
-मामले में बंगाली डॉक्टर पर भगवानपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पड़ताल जारी है। जल्दी ही गिरफ्तारी करेंगे। परिवार के साथ थाने पर ज्यादती हुई है तो जांच करेंगे। –यशपालसिंह, डीएसपी, खरगोन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो