
khargone
खरगोन।एडीजी व आईजी इंदौर
रेंज विपिन माहेश्वरी शुक्रवार को खरगोन पहुंचे और डीआरपी लाइन में वार्षिक
निरीक्षण किया।यहां पहुंचने पर आईजी सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया, लेकिन वरिष्ठ
अधिकारी के सामने स्कवाड ड्रील में पुलिस जवान मैन्युअल अनुसार परेड नहीं
पाए।
परेड के दौरान गाइड जो निर्देश देते रहे थे, उसका जवान पालन
नहीं कर पाए और मर्जी से परेड करते देखे गए। जवानों की के पैर लड़खड़ाने से वरिष्ठ
अधिकारी नाराज हो गए। उन्होंने जवानों सहित रक्षित निरीक्षक डीएस चौहान को फटकार
लगाई। आईजी ने निर्देश दिए कि प्रति सप्ताह होने वाली परेड में मंगलवार और शुक्रवार
किसी एक दिन थाने का स्टॉफ शामिल हो, जिससे की परेड व्यवस्थित की जा सकें।
शस्त्रों पर लगी थी धूल
परेड के बाद आईजी ने भूमि शस्त्र और
पुलिस वाहनों का जायजा भी लिया।यहां जवानों के पास जो बूंदके और रायफल थी उन पर धूल
जमा होने से नाराजगी जताई। आईजी ने कहा कि इस तरह की गलतियां बर्दाश्त नहीं की
जाएगी।
वाहनों की जांच भी की। जिसमें उन्होंने वाहनों की सर्विसिंग,
हार्न, हुटर आदि को देखा। अधिनस्थ अधिकारियों को व्यवस्था में सुधारने के निर्देश
दिए। इस दौरान आईजी के साथ डीआईजी डीके आर्य, एसपी अमितसिंह सहित समस्त एसडीओपी
मौजूद थे।
पहले से माकूल व्यवस्था
वरिष्ठ अधिकारी के दौरे को
लेकर पुलिस लाइन में पहले से माकूल व्यवस्था की गई। मुख्य द्वार पर आकर्षक गेट
लगाया गया था। साथ ही परिसर में रंग-बिरंगे झंडे लगे थे। आईजी सुबह आए और दोपहर 3
बजे के बाद लौटे। इस दौरान पुलिस अधिकारी और जवान पूरी तरह से मुस्तैदी दिखाते रहे।
पुलिस लाइन में लगाया दरबार
पुलिस लाइन के इंडोर हॉल में दरबार
लगा। इसमें पुलिसकर्मियों ने अपनी पारिवारिक और निजी समस्याओं के चलते सेवा में आ
रही दिक्कतों से आईजी को अवगत कराया। आईजी ने व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जताया तो
ज्यादातर में उन्हें कमी दिखाई दी, कई पुलिसकर्मियों को सुधार की हिदायत तो कई को
नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
