6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी कॉलर ने बीमा एजेंट को ऐसा क्या कहा कि हलक में अटक गई जान….

-बीमा एजेंट को वाट्सएप ऑडियो कॉलिंग कर ठग ने कहा- तुम्हारा बेटा फंसा है मर्डर केस में, बचाना है तो 80 हजार दो

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Jan 29, 2024

Thug made WhatsApp audio call to the insurance agent and said

नावद थाने पर जाकर मामले की जानकारी दी।

सनावद.
शहर की पंडित कॉलोनी में रहने वाले बीमा एजेंट अरविंद डोंगरे व परिवार परिवार उस समय हैरान हो गया जब उनके वाट्सएप पर पर एक कॉल आया। कॉलिंग करने वाले ने सीधे कहा- तुम्हारा बेटा मर्डर केस में फंस गया है। बचाना चाहते हों तो 80 हजार रुपए देने होंगे। डोंगरे ने कॉलिंग आइडी चैक कि तो उसके होश उड़ गए। डीपी पर पुलिस यूनिफार्म नजर आई। इस बीच डोंगरे की पत्नी ने अन्य मोबाइल से बेटे को फोन लगाया। उसने फोन उठाकर बात की। तब जाकर ठगी का माजरा समझ में आया। अरविंद ने मामले की शिकायत थाने पर की है।
बीमा एजेंट डोंगरे कहा- शनिवार दोपहर को वह वाट्सएप चला रहे थे। इसी दौरान आडियो कालिंग से किसी का फोन आया। रिसीव किया तो सामने से आवाज आई आपका बेटा मर्डर केस में फंस गया है। उसे बचाना चाहते हो तो 80 हजार तत्काल भेजो, अन्यथा उस पर प्रकरण बन जाएगा। मोबाइल बंद मत करना। इसके बाद बच्चे की रोते हुए बात कराई। अरविंद घबराया। उनका बेटा इंदौर में पढ़ाई करता है। अरविंद ने संबंंाित आईडी देखी। उसमें किसी पुलिस वाले की यूनिफार्म में फोटो दिखी। थोड़ा विश्वास भी हुआ। घबराहट भी होने लगी। अरविंद ने पास ही बैठी पत्नी को इशारा करते हुए बेटे के नंबर पर फोन लगाने को कहा। जब उनकी पत्नी ने बात की तो बेटा खाना खा रहा था। सकुशल था। तब फ्रॉड समझ में आया। तत्काल सनावद थाने पर जाकर मामले की जानकारी दी।
बॉक्स
किसी को भी न डालें राशि
टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने कहा- इस तरह की जालसाझी इन दिनों चल रही है। किसी के भी बहकावे में न आए। पैमेंट डालने से पहले पड़ताल करें अन्यथा आनलाइन ठगी हो सकती है। सायबर अपराध में ऐसे ही ठग लोगों को फंसाते हैं। किसी भी बैंक का लाभ की योजना का या इनामी राशि के लालच में ना आए।