
काशी विश्वनाथ घाट पर होगी भजन संध्या
महेश्वर. गुप्तकाशी के नाम से विख्यात महेश्वर पवित्र धाम में दसों-दिशाओं में शिव मंदिर विराजमान होने की मान्यता है। बाबा विश्वेश्वर का काशी विश्वनाथ मंदिर नर्मदा तट पर अलौकिक शोभा के साथ विराजमान है। शिवरात्रि के अवसर पर यहां भक्तों की कतार लगी है. बताया जा रहा है कि यहां इस बार करीब 2 लाख लोग आ चुके हैं.
महेश्वर में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की सख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इस वर्ष तकरीबन दो लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावनाओं के तहत शासन ने व्यवस्थाएं की हैं।
काशी विश्वनाथ घाट पर दयालु मित्र मंडल के तत्वाधान में भजन मंडलियों की प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार रात्रि 8 बजे होगा। मुख्य अतिथि संजय लुणावत इंदौर एवं कार्यक्रम की मुख्य निर्णायक मुंबई से मुक्ता रास्ते संगीत निर्देशक होगी। दयालु मित्र मंडल के अध्यक्ष हेमंत जैन ने बताया कि बाबा काशी विश्वनाथ का मनमोहक शृंगार एवं महाआरती पूजन उपरांत भजन प्रतियोगिता प्रारंभ की जाएगी। दयालु गुरु की प्रेरणा से यह आयोजन किया जाता है। प्रेरणा स्त्रोत स्व. महेश कुमार जैन परिवार द्वारा प्रथम पुरस्कार एवं द्वितीय पुरस्कार स्व. मांगीलाल चौधरी एवं तृतीय पुरस्कार शरद शर्मा परिवार द्वारा दिया जाएगा।
संस्कृति विभाग का एक दिवसीय आयोजन
संस्कृति विभाग द्वारा एक दिवसीय आयोजन महादेव के नाम से अहिल्या घाट पर शाम 6.30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। इसमें लोक गायन दिलीप संदेला और साथी सागर प्रस्तुति देंगे। शिव केंद्रित नृत्य अर्चना कुमार एवं साथी प्रस्तुत करेंगे. आयोजन का समापन भक्ति गायन संजय द्विवेदी एवं साथी करेंगे। नगर से छह किलोमीटर दूर जलकोटी धाम में भगवान दत्त की बड़ी महिमा है। अन्ना स्वामी गुरुदेव की उपस्थिति में यहां दो दिवसीय महाशिवरात्रि उत्सव मनाया जाएगा जिसमें देशभर के 30 हजार से अधिक श्रद्धालु उपस्थित होंगे। भगवान दत्त का अभिषेक पूजन, प्रदोष का यज्ञ गुरुदेव के सानिध्य में होगा ।
Published on:
18 Feb 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
