
Contaminated water: मध्य प्रदेश के खरगोन से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिस्तान क्षेत्र के भगवानपुरा विकासखंड के ग्राम मांडवखेड़ा के कुंवरसिंह फालिया में दूषित पानी पीने के कारण करीब 50 लोग बीमार हो गए।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में 20 मरीजों का प्राथमिक उपचार किया। जबकि गंभीर रूप से बीमार 8 मरीजों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनके अलावा कई ग्रामीण निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे।
जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक महिला की मौत हो गई। परिजन ने बताया कि उल्टी दस्त की शिकायत के बाद पिछले चार दिन से महिला का उपचार चल रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि वे कुएं का पानी पीते हैं। आशंका है कि कुएं का दूषित पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कुएं का पानी कुछ दिनों से बदबूदार और रंग में बदलाव के साथ आ रहा था। हालांकि, ग्रामीण मजबूरी में इसी पानी का उपयोग कर रहे थे।
इस घटना के बाद एसडीएम बीएल कलेश, तहसीलदार रामकृष्ण अहिरवार, बीएमओ डॉ. सुनील वर्मा, मांडवखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. दुर्गा पंवार ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों का उपचार कर उन्हें दवाईयां दी। डॉक्टरों ने ग्रामीणों को स्वच्छता और साफ पानी के उपयोग की सलाह दी है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पानी के सैंपल ले रही है।
Updated on:
28 Jan 2025 07:10 pm
Published on:
28 Jan 2025 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
