
Rajasthan Central University Kishangarh : 11 इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों में 335 सीटों के लिए मिले 1 लाख 14 हजार 900
मदनगंज-किशनगढ़.
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के 11 इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों में 335 सीटों के लिए 1 लाख 14 हजार 900 विद्यार्थियों ने आवदेन किए है। सत्र 2022-23 में विवि की ओर से संचालित 11 इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह आवेदन लिए गए है। इस वर्ष 11 इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रमों में 335 सीटों के लिए यह आवेदन के लिए मांगे गए और 1 लाख 14 हजार 900 पंजीकरण प्राप्त हो गए। जबकि वर्ष 2020 और 2021 में क्रमश: 56 हजार 832 और 50 हजार 879 कुल पंजीकरण प्राप्त हुए थे। कंप्यूटर विज्ञान में इंटीग्रेटेड एमएससी की 30 सीटों के लिए अधिकतम 14 हजार 581 पंजीकरण प्राप्त हुए है।
जुलाई 2022 में कंप्यूटर आधारित होगी प्रवेश परीक्षा
शिक्षा मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार देश में पहली बार केंद्रीय विवि में दाखिलें के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट किया जा रहा है। इसमें प्रतिभागी विश्व विद्यालयों में राजस्थान केंद्रीय विवि भी शामिल है। स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 थी। अब प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण में जुलाई 2022 में कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा होगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जल्द ही परीक्षा की तारीख घोषित करने की उम्मीद है। जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून 2022 है।
ताकि उद्योगों के लिए भी तैयार हो विद्यार्थी
नव स्थापित केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तुलना मे राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिकांश विद्यार्थियों की पहली पसंद बताई जा रही है। यहां विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए पहल की भी जाती है। यहां उद्योगों की मांग को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम भी डिजाइन किए गए गए है। ताकि विद्यार्थी औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी तैयार हो सके। यहां प्लेसमेंट 60: से अधिक है। साथ ही स्नातक विद्यार्थी अकादमिक रूप से भी मजबूत है होने के साथ ही उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए अवसंरचनात्मक सुविधाएं भी उपलब्ध है। यहां 31 करोड़ रुपए से अधिक की अनुसंधान परियोजनाएं जारी है। वर्तमान में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। इसमें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून 2022 है।
शिक्षा के लक्ष्यों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी 2022) विद्यार्थियों को उनकी पसंद के विश्विद्यालय में अध्ययन करने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। यह बहुत ही गर्व और खुशी की बात है कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपनी उच्च शिक्षा के लिए राजस्थान केंद्रीय विवि में प्रवेश लेने की इच्छा व्यक्त की है। हम राष्ट्र निर्माण और मूल्य आधारित शिक्षा के लक्ष्यों को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।
-प्रोफेसर आनंद भालेराव, कुलपति, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, बांदरसिंदरी।
Published on:
18 Jun 2022 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
