
किशनगढ़ डिवीजन में 55817 घरेलू और 8724 कृषि उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
मदनगंज-किशनगढ़.
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 की क्रियान्विति राज्य सरकार एक अप्रेल से शुरू करने जा रही है। राज्य सरकार हर महीने 100 यूनिट घरेलू और 2000 यूनिट कृषि उपभोक्ताओं को मुफ्त देगी और यह लाभ एक अप्रेल से उपभोक्ताओं को मिलनी शुरू हो जाएगी। किशनगढ़ डिवीजन में 140000 अलग-अलग श्रेणी के उपभोक्ता है, इनमें 102564 घरेलू श्रेणी के उपभोक्ता है। विद्युत उपभोग के अनुसार 55817 उपभोक्ता 100 यूनिट या इससे कम विद्युत का उपभोग करते है। 22975 उपभोक्ता 100 से 300 यूनिट का उपभोग करते है और 7441 उपभोक्ता 300 से ज्यादा यूनिट का उपभोग करते है। इसी प्रकार किशनगढ़ डिवीजन में 8724 कृषि उपभोक्ता है जिन्हें प्रति माह 2000 यूनिट फ्री में सरकार बिजली देगी।
मिलेगा अनुदान भी
इसके अतिरिक्त 100 यूनिट से ज्यादा विद्युत खर्च करने वाले सभी उपभोक्ता को 300 यूनिट तक अनुदान भी मिलेगा। पहले 150 यूनिट पर 3 रुपए प्रति यूनिट की सब्सिडी अनुदान मिलेगा और इसके बाद के 150 यूनिट पर 2 रुपए यूनिट का अनुदान मिलेगा। कुल 750 रुपए पर हर महीने हरेक उपभोक्ता को अनुदान सब्सिडी मिलेगा जो 2 महीने में 1500 रुपए तक होगा।
वर्तमान में 50 यूनिट तक मुफ्त बिजली
वर्तमान में राज्य सरकार 50 यूनिट तक प्रति माह उपभोग करने वाले उपभोक्ता को मुफ्त बिजली दे रही है। इससे ज्यादा विद्युत खपत वाले उपभोक्ता को 150 यूनिट पर 3 रुपए अनुदान और आगी के 150 यूनिट पर 2 रुपए प्रति यूनिट अनुदान मिल रहा है जो प्रतिमाह 750 रुपए अधिकतम अनुदान दिया जा रहा है।
प्रति उपभोक्ता 1,695 रुपए का भार
वर्तमान में 50 यूनिट मुफ्त बिजली पर 2 महीने का 795 रुपए प्रति उपभोक्ता सरकार पर भार आ रहा है। अब एक अप्रेल से 100 यूनिट फ्री बिजली पर प्रति उपभोक्ता 1695 रुपए भार सरकार पर आएगा। यानी 900 रुपए अधिक लाभ उपभोक्ता को होगा, जब खपत 100 यूनिट तक रहेगा। सरकार पर 450 रुपए प्रतिमाह और 2 महीने में 900 रुपए का भार आएगा। 100 यूनिट से ज्यादा उपयोग करने वाले सभी उपभोक्ताओं को वर्तमान की भांति 300 यूनिट पर अनुदान राशि मिलेगी।
2000 यूनिट प्रति माह प्रति कनेक्शन मुफ्त बिजली
वर्तमान में कृषि उपभोक्ताओं को 1000 रुपए डीबीटी के माध्यम से मिल रहा है और 2 महीने में 2000 रुपए सरकार प्रत्येक कृषि उपभोक्ता को दे रही है और यूनिट के रूप में 2031 यूनिट फ्री में किसान को प्रति कनेक्शन मिल रहा है। अब 2000 यूनिट प्रति माह प्रति कनेक्शन सरकार किसान को देगी जो कि 2 महीने में 4000 यूनिट होगी। 4000 यूनिट का 3850 रुपए बिजली का बिल होता है। इस प्रकार किसान को प्रत्येक कृषि कनेक्शन 925 रुपए प्रति माह और 2 महीने मेंं 1850 रुपए का लाभ होगा। प्रत्येक कृषि कनेक्शन पर सरकार को 925 रुपए प्रतिमाह प्रति कनेक्शन अतिरिक्त भार आएगा और 2 महीने मेंं 1850 रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
‘बकाया बिल जमा करा दें’सरकार एक अप्रेल से घरेलू उपभोक्ता को 100 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। कृषि उपभोक्ताओं को 2 हजार यूनिट बिजली फ्री में मिलेगी जिसका कोई शुल्क नहीं देना होगा। सभी घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं से आग्रह है कि अपने बकाया बिल समय पर जमा करा कर सहयोग दें।
-दिनेश सिंह, एक्सईएन अजमेर डिस्कॉम किशनगढ़
Published on:
27 Mar 2023 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
