16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़ के आदित्य का आईएएस में चयन

ऑल इंडिया में 355 वीं रैंक की हासिल

less than 1 minute read
Google source verification
किशनगढ़ के आदित्य का आईएएस में चयन

किशनगढ़ के आदित्य का आईएएस में चयन

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).

किशनगढ़ के आदित्य पारीक ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की ऑल इंडिया रैंकिंग में 355वां स्थान हासिल किया है। अग्रसेन विहार कॉलोनी निवासी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीकान्त पारीक के पुत्र आदित्य पारीक की सफलता पर पूरा परिवार खुश है। आईएएस में चयन होने पर आदित्य पारीक ने बताया कि अपने टारगेट पर निरंतर ध्यान केंद्रित कर प्रयास करने से जीवन में सफलता जरुर मिलती है। आदित्य ने बताया कि वह प्रतिदिन 6-7 घंटे नियमित पढ़ाई करता था और पढ़ाई के दौरान पिता और परिवार के सभी सदस्य उसे सफलता के लिए प्रेरित भी करते थे। यहीं कारण है कि वह लगातार अपने लक्ष्य को अर्जित करने की कोशिश में लगा रहा और सफलता हासिल की। आदित्य ने बताया कि उन्होंने इससे पहले आईआईटी से इंजीनियरिंग भी की है। लेकिन वह निजी सैक्टर में काम करने के इच्छुक नहीं थे और सिविल सेवा को ही लक्ष्य बना कर अपनी कोशिश जारी रखी। आदित्य ने सीनियर आईपीएस और ओडिशा के डीजीपी रहे मामाजी आर.पी. शर्मा को अपना आईकोन मानते है और कई प्रकार की जानकारी लेने के लिए वह मामाजी से चर्चा भी किया करते थे और मामाजी उन्हें हमेशा सफलता के लिए प्रोत्साहित भी करते रहे। आल इंडिया पारीक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकान्त पारीक, रीतेश पुरोहित, एस.डी. शर्मा, वकील विजय पारीक, दीपक शर्मा, हरिशंकर पारीक, अरविन्द पारीक, रविकान्त पारीक, प्रवीण पारीक, लोकेश जोशी एवं समाज के अन्य व्यक्तियों ने भी भविष्य के लिए आदित्य को शुभकामनाएं दी है।