7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केकड़ी में साढ़े चौबीस लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ ले गए लुटेरे

एटीएम को क्षतिग्रस्त कर खेतों में पटक भाग गए , पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे, गार्ड की भूमिका संदिग्ध, एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

3 min read
Google source verification
साढ़े चौबीस लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़ ले गए

केकड़ी में एटीएम लूट के मामले में पड़ताल करती पुलिस एवं मौके पर मौजूद बैंक अधिकारी। (इनसेट) पारा के समीप खेतों में मिली एटीएम तथा एटीएम लूट के बाद खाली हुआ बूथ।

केकड़ी (अजमेर). मुख्य कोटा रोड पर शनिवार रात लुटेरे भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम उखाड़ कर ले गए। लुटेरे उसमें से कैश बॉक्स निकाल एटीएम को क्षतिग्रस्त अवस्था में पारा के समीप खेतों में फेंक गए। बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम में 24 लाख 56 हजार 800 रुपए थे। वारदात के समय सुरक्षा गार्ड मौके पर मौजूद नहीं था। फिलहाल लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया है।

कोटा रोड पर श्रीराम धर्मकांटे के बाहर स्थित दुकान में भारतीय स्टेट बैंक के दो एटीएम लगे है। रात को लगभग 1 बजे आए बदमाश वहां लगी एक एटीएम उखाड़ कर ले गए। घटना का पता देर रात ढाई बजे चला। मौके पर पहुंचे गार्ड ने केकड़ी थाना पुलिस को एटीएम लूट की घटना से अवगत कराया। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमनलाल मीणा व केकड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में जिले भर में नाकाबंदी करवाई।

पुलिस ने एटीएम सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फिलहाल लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस को मौके पर पड़े एटीएम उखाडऩे में इस्तेमाल किए गए लोहे के सरिए मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया गया। पुलिस ने एटीएम संचालित करने वाली एजेंसी टीसीआई के मैनेजर रवि कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गार्ड की भूमिका संदिग्ध
पुलिस के अनुसार वारदात रात लगभग एक बजे हुई तथा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड निरंजन ने इसकी सूचना पुलिस को लगभग ढाई बजे दी। पूछताछ के दौरान गार्ड निरंजन का कहना रहा कि वह शौच आदि से निवृत्त होने गया था। पीछे से लुटेरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। सूत्रों की माने तो पूछताछ के दौरान गार्ड ने पुलिस को बताया कि जब वह लौट रहा था तो वहां चार-पांच लोग मौजूद थे। उसने लुटेरों का विरोध किया तो उन्होंने उस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।

घटना की सूचना देरी से क्यों दी गई? इसके बारे में गार्ड का कहना रहा कि उसकी मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं हुई। बहरहाल पुलिस पूरे प्रकरण में गार्ड की लापरवाही मान कर उससे विभिन्न बिन्दुओं पर पूछताछ कर रही है। एसपी ने किया मौका मुआयना एटीएम लूट की घटना का पता पर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप केकड़ी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया व पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एटीएम गार्ड निरंजन से भी पूछताछ की। इसके साथ ही अजमेर से आई साइक्लोन टीम के जगमाल सिंह व मनोहर सिंह ने भी घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन किया तथा क्षेत्र में वारदात के वक्त सक्रिय रहे मोबाइल फोन की डिटेल्स ली। इसके बाद साइक्लोन टीम पारा पहुंची जहां मशीन की बरामदगी वाले स्थान से आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

वारदात जिस तरह से अंजाम दी गई उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वारदात में किसी शातिर गिरोह का हाथ है। लुटरों ने पहले रैकी की व बाद में वारदात अंजाम दी। गिरोह को पहले से मालूम था कि यहां कार्यरत गार्ड कब-कब नदारद रहता है। इसके साथ ही इतनी भारी-भरकम मशीन को उखाड़ कर ले जाना भी हर किसी के बूते की बात नहीं है। लुटेरों ने केकड़ी से महज 10 किलोमीटर आगे जाकर मशीन को तोड़ दिया और उसमें से कैश निकाल कर गायब हो गए। पुलिस सूत्रों की मानें तो केकड़ी क्षेत्र में इस तरह का कोई गिरोह सक्रिय नहीं है। ऐसे में ये राजस्थान से बाहर के भी हो सकते है।

सीसीटीवी फुटेज अस्पष्ट
लूट से पहले बदमाशों ने एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना से पहले तक की रिकॉर्डिंग देखने पर पता चला कि कमजोर क्वालिटी के कैमरों के कारण उनमें दर्ज फुटेज बेहद अस्पष्ट है। हालांकि कुछ युवकों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस ने मौके पर पड़े लोहे के सरिए जब्त कर लिए। सावर मार्ग व भीलवाड़ा मार्ग स्थित टोल नाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले।

छोटे वाहन का किया उपयोग
प्राथमिक जांच में पता चला कि लुटेरों ने एटीएम को ले जाने के लिए टैम्पो जैसे किसी छोटे वाहन अथवा पिकअप या बोलेरो कार का उपयोग किया होगा। लुटेरों ने एटीएम के ऊपरी हिस्से को हटा कर कोहड़ा से पारा के मध्य सडक़ किनारे फेंक दिया तथा मुख्य हिस्से को पारा बांध के समीप डाल दिया। लुटेरों ने मशीन को लोहे के मोटे सरियों की सहायता से क्षतिग्रस्त किया तथा उसमें से कैश बॉक्स निकाल लिया।


पारा के समीप मिली मशीन

लूटेरों की तलाश में निकली केकड़ी थाना पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि पारा बांध के समीप एक एटीएम क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी है। सूचना पर एसआई राजूराम काला मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त मशीन को थाने लेकर आए।


बैंक अधिकारी पहुंचे केकड़ी

भारतीय स्टेट बैंक केकड़ी मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक मनमोहन महतानी, प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद मीणा एवं एटीएम की सारसंभाल करने वाली एजेंसी के संचालक मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय बूंदी के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार भी केकड़ी आ गए और साथ में आए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से मशीन में रखे गए कैश आदि की जानकारी ली।

इनका कहना है-

एटीएम लूट के मामले में स्पेशल टीम गठित की गई है। टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। इस तरह की वारदातों को अंजाम करने वाले गिरोहों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्दी ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
-कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस अधीक्षक, अजमेर