
ऑटो-टैम्पो के दिनभर नहीं घूमे चक्के
मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).
विधायक सुरेश टांक के प्रयासों से किशनगढ़ की बदहाल यातायात व्यवस्था पटरी पर तो आ गई,निजी बस,ऑटो-टैम्पो स्टैण्ड सहित पुराने किशनगढ़ इलाके में बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारना भी चुनौती से कम नहीं है। बुधवार को ऑटो एसोसिएशन की ओर से अलग से ऑटो स्टैण्ड आवंटित कराने की मांग को लेकर दिनभर हड़ताल रखी गई। इस दौरान किशनगढ़ के यात्रियों को काफी परेशानी हुई। हड़ताल में सभी चालक-परिचालक अजमेर रोड स्थित सीटू ऑफिस एकत्रित हुए। यहां से मुख्य मार्ग पर रैली निकाली जो पुराने रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई।
यहां वक्ताओं ने आरोप लगाया कि ऑटो चालकों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। इसके बाद ऑटो एसोसिएशन समाजवादी अध्यक्ष अब्दुल वहीद, भाजपा के विकास चौधरी, कांगे्रस सेवादल के रामस्वरूप भडाना, यूनियन नेता उमरदनी कुरेशी, पन्नालाल वैष्णव, कमरूद्दीन, नसीम खान, सत्यनारायण खारोल, नाथूराम साहू, प्रहलाद साहू आदि ने शिष्ट मंडल में शामिल होकर उपखंड अधिकारी श्यामा राठौड़ को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।
इस पर उपखंड अधिकारी राठौड़ ने समस्याओं का निराकरण करने और स्टैंड जल्द निर्धारित करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ऑटो टेम्पो के शिष्ट मंडल ने वापस पुराने रेलवे स्टेशन पर आकर इस बारे में जानकारी दी और फिर हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई। इस दौरान सत्यनारायण खारोल, करणसिंह, हिम्मतसिंह, त्रिलोक बाबू, रमेश, हसन अली, पीरू आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने सभी को धन्यवाद दिया
Published on:
27 Jun 2019 01:03 am
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
