20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़

Kishangarh : आखिर पकड़े गए बाइक चोरी के आरोपी

चुराई एक बाइक भी बरामद

Google source verification

मदनगंज-किशनगढ़.
मदनगंज थाना पुलिस ने चोरी की वारदात के 24 घंटे के भीतर ही मदनगंज थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चुराई दो मोटरसाइकिलेंं भी बरामद कर ली है।


सीआई रमेंद्रसिंह हाड़ा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिसए अपराध शाखा की ओर से जिलो में सम्पति सम्बन्धी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं चालान शुदा अपराधियों की गतिविधियों जानकारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अजमेर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के आदेशानुसार जिला अजमेर मे संम्पति संबंधी अपराधों, लूट, नकबजनी मोटरसाइकिल चोरी में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत वैभव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला अजमेर एवं मनीष शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत किशनगढ शहर जिला अजमेर के निर्देशन में थानाधिकारी रमेन्द्र सिंह हाड़ा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चुराई एक मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी जयसिंंह बावरिया (23) निवासी सिरोही खुर्द पुलिस थाना नरैना जिला जयपुर ग्रामीण एवं रामसिह बावरिया (23) निवासी सिरोही खुर्द पुलिस थाना नरैना जिला जयपुर ग्रामीण को थाना मदनगंज के प्रकरण में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण : इलाका थाना क्षेत्र में 22 मई 2023 को रात को बालाजी चौक मदनगंज निवासी सुभाष मित्तल ने शाम को अपने मकान के सामने राजाने की तरफ अपनी बाइक मोटरसाईकिल को खड़ी करी थी, जिसकों रात को कोई अज्ञात चोर चौरी करके ले गया के सम्बन्ध में प्रार्थी ने रिपोर्ट पेश की जिस पर थाने पर मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश आरम्भ की गई। दौरान तलाश मुखबीर सूचना पर पुलिस थाना रूपनगढ़ टीम की विशेष सहायता से प्रकरण हाजा में वांछित वाहन एवं आरोपीगणों को सुरसुरा के निकट से 23 मई 2023 को मय प्रकरण हाजा की चोरी की गई। मोटरसाइकिल के आरोपी जय सिंह बावरिया निवासी सिरोही खुर्द पुलिस थाना नरैना जिला जयपुर ग्रामीण एवं रामसिंह बावरिया निवासी सिरोही खुर्द पुलिस थाना नरैना जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी सम्पति सम्बन्धी अपराधों के प्रकरण दर्ज है। जिनसे अन्य चोरी की वारदाते खुलने की आशंका है।