18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूमधाम से हुई चातुर्मास मंगल कलश की स्थापना

आचार्य शशांक सागर ससंघ के सानिध्य में चातुर्मास मंगल कलश स्थापना रूपनगढ़ रोड स्थित आचार्य धर्मसागर भवन में शुक्रवार को धूमधाम से हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
धूमधाम से हुई चातुर्मास मंगल कलश की स्थापना

धूमधाम से हुई चातुर्मास मंगल कलश की स्थापना

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).

मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत एवं सकल दिगंबर जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित अनूप शास्त्री के निर्देशन में नेमीचंद, माणकचंद, पदमचंद, नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार गंगवाल परिवार ने ध्वजारोहण कर किया। ध्वजगीत कमल बैद ने प्रस्तुत किया। धर्मसभा का शुभारंभ भगवान मुनिसुव्रतनाथ, पदमप्रभु, आचार्य शांतिसागर, आचार्य वर्धमान सागर, आचार्य सन्मति सागर, आचार्य विद्यासागर एवं आचार्य सिद्धांत सागर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। मंगलाचरण मिशिका जैन एवं मंच संचालन अजीत बाकलीवाल ने किया। सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से आचार्य ससंघ को श्रीफल भेंट कर चातुर्मास मंगल कलश स्थापना करने का निवेदन किया गया। कार्यक्रम में भगवान मुनिसुव्रतनाथ, पदमप्रभु भगवान, आचार्य शांतिसागर, आचार्य वर्धमान सागर, आचार्य विद्यासागर, आचार्य सन्मति सागर, आचार्य सिद्धांत सागर को अघ्र्य समर्पित किए गए और इसके बाद आचार्य शशांक सागर का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट किए गए। इसके बाद अष्ट द्रव्य से श्रावक- श्राविकाओं ने भक्ति भाव से पूजन करते हुए अघ्र्य समर्पित किए। कार्यक्रम में मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी एवं आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष प्रकाशचंद गंगवाल ने विचार व्यक्त किए। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए आचार्य शशांक सागर ने चातुर्मास की महिमा का गुणगान किया और सभी को मंगल आशीर्वाद दिया। आचार्य ने चातुर्मास मंगल कलश स्थापना की विधि-विधान पूर्वक क्रियाएं करवाई। चातुर्मास मंगल कलश स्थापना करने का सौभाग्य कन्हैयालाल, राज कुमार, पवन कुमार, पंकज कुमार बडज़ात्या, मोतीलाल, नरेश कुमार, राकेश कुमार गंगवाल, राज कुमार, जय कुमार, निर्मल कुमार, प्रदीप कुमार दोसी एवं अन्य श्रद्धालुओं को मिला।