मदनगंज-किशनगढ़. गुंदोलाव झील के रिसाव के पानी से सरगांव रोड पर करीब 100 से 150 बीघा जमीन के खेत बीते सात-आठ साल से पानी में डूबे हुए हैं। यही नहीं ग्रामीणों के घरों की नींव भी पानी में डूबी हुई है और लम्बे समय से गीली रहने के कारण दीवारों में दरारें भी पडऩे लगी हैं। ऐसे में ग्रामीणों को खेतों के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान के साथ साथ अब घरों के गिरने से हादसों का भी डर लगा रहता है। खेतों में एकत्र पानी अब बदबू देने लगा है। इसके कारण घरों में कई प्रकार के जहरीले जीव जन्तु भी प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे में ग्रामीण डर के साए में जीवन यापन कर रहे हैं।
सरगांव रोड क्षेत्र निवासी विजयसिंह ने बताया कि गुंदोलाव झील के जमीनी रिसाव का पानी सुख सागर, वाटर बॉक्स होते हुए सरगांव रोड तक आ रहा है। यहां से यह पानी रोड के बीच बनी छोटी पुलिया के माध्यम से सड़क के दूसरी तरफ बने तालाब में चला जाता था। करीब 7 से 8 साल से इस पुलिया की सफाई नहीं होने और कचरे के कारण पानी का यह रास्ता अवरुद्ध हो गया और पानी तालाब में जाने की बजाए खेतों में जाने लगा। पानी करीब 100 से 1500 बीघा खेतों में फैल गया और करीब 7 से 8 साल से ग्रामीणों के खेत पानी में डूबे हुए हैं। खेतों की फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं और अब यह खेतों का उपयोग भी नहीं किया जा रहा हैं। लगातार पानी के एकत्र रहने के कारण उपजाऊ जमीन भी खराब हो रही है और ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर नगर परिषद प्रशासन और पंचायत समिति प्रशासन को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। यदि पुलिया का नवनिर्माण हो जाए तो पानी के बीच की रोक हट जाएगी और पानी निकासी मार्ग से तालाब तक आसानी से चला जाएगा।
घरों के ढहने की सताने लगी चिंताग्रामीणों ने बताया कि करीब 100 से 120 घर ऐसे हैं, जिनकी नींव पानी के कारण गीली रहती है और सीलन के कारण घरों की दीवारों में दरारें आ गईं। उन्हें हर समय घरों के गिरने का डर मन में सताने लगा है। यही नहीं पानी भरा रहने के कारण जहरीले जीव जन्तु घर में घुस जाते हैं। कभी किसी के घर से सर्प निकलता है तो कभी किसी के घर से अन्य जहरीले जीव निकलते हैं। बच्चे एवं परिवार की महिलाएं भी खासी चिंतित रहती हैं।
जल्द समाधान की जरूरतसात आठ साल से कई खेतों में पानी भरा हुआ है। खेतों की फसलें खराब हो गई और अब जमीन भी खराब होने लगी है। ग्रामीणों की समस्या की सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस समस्या का जल्द समाधान किए जाने की जरूरत है।
– अमरचन्द माली, ग्रामीणपीने के पानी से दुर्गंध
घरों की नींव खराब हो गई है, दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। आए दिन घरों में सांप एवं अन्य जहरीले जीव जन्तु निकलते रहते हैं। पानी के कारण बदबू भी रहने लगी है। ग्रामीणों की अनदेखी की जा रही है, जल्द ही समस्या दूर होनी चाहिए।- गीता देवी, ग्रामीण