मदनगंज-किशनगढ़.
घर से लापता हुए युवक का चार दिन बाद शव बावड़ी में रविवार सुबह मिला। किशनगढ़ थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिया।
अजमेरी गेट स्थित गुर्जरों का मोहल्ला निवासी नवनीत गुर्जर (20) 23 अगस्त से घर से लापता था। परिजन ने उसकी गुमशुदगी भी किशनगढ़ थाने में दर्ज कराई। काफी तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। आखिरकार सुबह करीब 9.30 बजे कोर्ट चौराहा नारायणी माता मंदिर के पास स्थित बावड़ी में युवक का शव होने की सूचना पाकर परिजन मौके पर आए और उन्होंने मृतक की पहचान नवनीत के रूप में की। सूचना पाकर किशनगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से बावड़ी से युवक का शव बाहर निकाला गया। बाद में पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया।