
Kishangarh : आखिर रोशन हुआ ड्रीम प्रोजेक्ट, हेरीटेज लाइटों का हुआ लोकार्पण
मदनगंज-किशनगढ़.
विधायक सुरेश टाक ने कहा कि उन्होंने चुनाव से पहले जो वादे आप जनता से किए उन्हें पूरा किया है और वह आगे भी इसी तरह से पूरी योजना बना कर किशनगढ़ का विकास करते रहेंगे। विधायक टाक ने यह बात मुख्य चौराहे पर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट (सड़क निर्माण एवं सौंदर्यकरण) में सड़क निर्माण के बाद डीवाइडर पर लगाई हेरीटेज लुक की स्ट्रीट लाइटों के शुभारंभ के मौके पर कही। उन्होंने मुख्य चौराहे पर स्वीच दबा कर एवं श्लिा पट्टिका का अनावरण कर स्ट्रीट लाइटों का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक टाक ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी इच्छा शक्ति से किशनगढ़ के हरेक क्षेत्र में विकास कार्य किए। चाहे गांव हो या फिर शहर सभी जगह आमजन की इच्छा के अनुरूप काम किए। ताकि आमजन को राहत मिले। उन्होंने ना केवल शहर बल्कि गांवों को भी रोशन करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि चार साल मेंं किए उनके काम की शीट आप जनता के सामने है और आगे आने वाले समय में आपकों ही मेरे काम की एवज में मुझे नम्बर देने होंगे। इस मौके पर चंद्रशेखर शर्मा, गिरदारी अमरवानी, मुकुट बिहारी मालपानी, मोहित खंडेलवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए और किशनगढ़ के लिए और सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में महंत श्यामदास उदासी भी शामिल हुए और विधायक टाक ने उनका माला पहना कर एवं साफा पहना कर स्वागत किया। वहीं व्यापारियों एवं नागरिकों ने भी विधायक का माला व साफा पहना कर स्वागत किया।
सड़क का ड्रीम प्रोजेक्ट : 22 करोड़ लागत
-अजमेर रोड परासिया रेलवे फाटक से जयपुर रोड आर.के. पाटनी केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड तक।
-9 किलोमीटर सड़क निर्माण (सीमेंटेट और डामर सड़क)।
-7-7 मीटर की चौड़ी फोर लेन, एक मीटर का बीच में डिवाइडर।
-सड़क के दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए नाले।
-हेरीटेज लुक एवं आकर्षक स्ट्रीट लाइट, हरीयाली एवं लोहे की रेंलिंग खर्च : 3 करोड़ 2 लाख रुपए।
-शहरी क्षेत्र के डिवाइडर पर हैरीटेज लुक स्ट्रीट लाइटें।
-आउट एरिया के डिवाइडर पर आकर्षक लुक स्ट्रीट लाइटें।
-हरेक गली के बाहर सूचना संकेतक बोर्ड।
-सड़क पर रात को चमकने वाली केट आईज।
-मुख्य बाजार में जेबरा एवं अन्य कॉसिंग व ट्रेफिक लाइनें।
-ट्रेफिक लाइटों का संचालन।
-वेंडिंग एवं नॉन वेंडिंग जोन सुनिश्चित।
मुख्य चौराहा होगा आकर्षक
किशनगढ़ के मुख्य चौराहा भी आकर्षक होगा। जयपुर की तर्ज पर मुख्य चौराहे पर बड़ी घड़ी के साथ ही हाई मास्क लाइटें लगाई जाएगी। साथ ही यहां पर तापमान मापी यंत्र, वर्षा मापी यंत्र इत्यादि भी लगाए जाएंगे और इनका इलेक्ट्रेकिट डिस्प्ले होगा। ताकि हरेक व्यक्ति को तापमान के साथ ही वर्षा का पता लग सके और टाइम देखने के लिए खड़ी भी लगाई जाएगी।
Published on:
13 Jun 2023 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
