
बारिश में नहीं थम रहा सड़कों की खुदाई कार्य
मदनगंज-किशनगढ़. जिला कलक्टर की ओर से बारिश के सीजन में सड़कों की खुदाई पर रोक लगाने का किशनगढ़ में कोई असर नहीं है। स्थिति यह है कि केबल बिछाने के लिए नगर के मुय रोड की खुदाई की जा रही है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन भी चुप्पी साधे बैठा है।
जिला कलक्टर ने गत दिनों बारिश के सीजन में सड़कों की खदुाई कार्य पर रोक लगाने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद नगर के मुय मार्ग पर पिछले दो-तीन दिनों से केबल बिछाने के लिए खुदाई कार्य चल रहा है। रविवार को अलसुबह खुदाई कार्य प्रारंभहुआ और रात्रि आठ बजे तक केबल बिछाने के बाद गड्ढ़ों को मिट्टी से भर दिया गया। सोमवार को पुराना बस स्टैण्ड आजाद नगर के पास सड़क की खुदाई कार्य प्रारंभहुआ। यहां परभी केबल बिछाने के लिए खुदाई की जा रही है। उक्त मार्ग से दिनभर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी उक्त मार्ग से गुजरे, लेकिन किसी ने भी उक्त खुदाई कार्य को रूकवाने की जहमत नहीं उठाई है।
कुछ समय पहले लगाए थे सीमेंटेड ब्लॉक
नगर के अजमेर जाने वाले मुय मार्ग पर कुछ महिने पहले ही सीमेन्टेड ब्लॉक लगाए गए थे। खुदाई कार्य के चलते उन्हें भी उखाड़ दिया गया है। इन्हें फिर से लगाने के लिए अलग नहीं किया गया है। ऐसे में कुछ ब्लॉक तो गड्डे को भरने में दफन हो जाएंगे।
बारिश में बैठ जाएगा खुदाई वाला स्थान
नगर में जिन-जिन स्थानों पर पाइप लाइन, केबल बिछाने आदि के लिए खोदी गई सड़क को पुन: भरने में अनदेखी की जाती है। इसके कारण बारिश में उक्त रोड बैठ जाती है। इसका मुय कारण है गड्डे को मिट्टी से भरने के बाद उन पर छोटा रोड रोलर नहीं चलाया जाता है। ठेकेदार इन पर बड़ा रोड रोलर चलाकर इतिश्री कर लेता है। इसके कारण खुदाई वाला स्थान की मिट्टी अच्छी तरह दब नहीं पाती है और बारिश आते ही खुदाई वाले स्थान पर गड्ढ़ा हो जाता है। इस ओर भी ध्यान नहीं दिया जाता है।
Published on:
23 Jul 2019 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
