16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़

रेस्टोरेंट में आपसी कहासुनी में फायरिंग, संचालक जख्मी

कंधे में लगी गोली, हालत खतरे से बाहर फायर के बाद आरोपी भागे, एक को पुलिस ने धरा

Google source verification

मदनगंज-किशनगढ़.

एनएच-8 पर हैंडीक्राफ्ट मार्केट के पास स्थित एक रेस्टोरेंट पर शाम को खाना खाने के बाद चार युवकों मेंं हुई आपसी कहासुनी में एक युवक ने देशी कट्टे से फायर कर दिया। कट्टे से निकली गोली बीच बचाव कर रहे रेस्टोरेंट संचालक के बाएं कंधे में लगी। इसके बाद मौके से तीन युवक भाग गए। जबकि एक को लोगों ने पकड़ लिया। युवक को गांधीनगर थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे फायरिंग करने वाले युवकों के बारे में पूछताछ की जा रही है। घायल रेस्टोरेंट संचालक को राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।राजारेड़ी निवासी राहुल राजावत ने बताया कि अजमेर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हैंडीक्राफ्ट मार्केट के पास ओम बना नाम से रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट में उसकी और मनोज मेघवंशी की साझेदारी है। राहुल ने बताया कि शाम करीब 6 बजे चार युवक रेस्टोरेंट पर खाना खाने आए। खाना खाने के बाद चारों आपस में हंसी मजाक करने लगे। कुछ ही देर में चारों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। इसी दौरान चारों में से एक युवक ने अचानक से देशी कट्टा निकाला और अपने एक साथी पर तान दिया। यह देख मनोज मेघवंशी दोनों पक्षों से समझाइश करने लगा। उसने कट्टा तानने वाले के हाथ को पकड़ लिया। लेकिन इसी दौरान युवक ने फायर कर दिया। गोली मनोज के बाएं कंधे में जाकर धंस गई। गोली की आवाज सुनकर रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने चारों में से एक युवक को पकड़ लिया। जबकि फायरिंग करने वाले युवक समेत उसके दोनों साथी भाग गए। घायल मनोज को राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। सूचना पाकर डिप्टी मनीष शर्मा, सीआई शंभुसिंह मय जाब्ते के हॉस्पिटल पहुंचे और घायल मेघवंशी के बयान दर्ज किए। सूचना पाकर उद्यमी विमल बडज़ात्या, पंकज पहाडिय़ा, राजेंद्र नुवाद समेत परिवार के अन्य कई सदस्य भी हॉस्पिटल पहुंच गए।

मौके पर ही निकली गोली

गोली लगने के बाद मनोज बार-बार कंधे पर चोट को संभालने लगा। बार-बार हाथ लगने पर गोली मौके पर ही निकल कर गिर गई।