
Kishangarh : 25 प्रतिशत सीटों की हुई बढ़ोत्तरी, 30 जुलाई तक होंगे आवेदन
मदनगंज-किशनगढ़.
स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अब विद्यार्थी 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। प्रवेश के लिए आवेदन फार्म की तिथि बढ़ा कर 30 जुलाई कर दी गई है। आर.के. पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार तक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 2252 सीटों के लिए 3832 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। जबकि राजकीय कन्या महाविद्यालय में 200 सीटों के लिए 215 आवेदन प्राप्त हुए। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने कॉलेज में स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष में सभी संकायों में 25 प्रतिशत सीटेें बढ़ा दी है। इससे अब विद्यार्थियों को राहत मिलेगी और अब अधिक छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकेंगे। कॉलेज में अब 1800 सीटों से बढ़ा कर 2252 सीटें हो गई है, जबकि महिला कॉलेज में भी 160 सीटों से बढ़ा कर 200 हो गई है।
आर.के. पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष प्रवेश प्रक्रिया के नोडल अधिकारी सत्यदेवसिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 27 जून से शुरू हुई और अब अंतिम तिथि बढ़ा कर 30 जुलाई कर दी गई है और विद्यार्थी 30 जुलाई शाम 4 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे।
आरके पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय : प्रथम वर्ष के लिए कुल सीटें 2252
नोडल अधिकारी सिंह ने बताया कि प्रवेशार्थी को अन्तिम समय का इंतजार करने के बजाए तत्काल प्रवेश फॉर्म भरना चाहिए। वह जाति प्रमाण पत्र, बोनस प्रमाण पत्र इत्यादि सही अपलोड करें एवं अपने जनाधार नम्बर/आईडी और आधार कार्ड की सभी प्रविष्टियां भी सही रूप से वैरीफाई एवं लिंक करवा कर ही आवेदन करें।
ऑनलाइन मिले आवेदन फॉर्म
पाठ्यक्रम सीटें फार्म
बीए 1200 3062
बी. कॉम. 700 171
बीएससी(बायो) 176 297
बीएससी (गणित) 176 302
पार्ट प्रथम में कुल सीटें 2252 है और कुल आवेदन फॉर्म 3832 किए जा चुके है।
200 सीटें मिले 215 आवेदन
इस शैक्षणिक सत्र से शुरू होने जा रही राजकीय स्नातक कन्या महाविद्यालय में भी मंगलवार देर शाम तक 215 ऑनलाइन आवेदन किए जा चुके है। जबकि सीटें 200 है। प्रभारी सह आचार्य जे.पी. शुक्ला ने बताया कि नवीन भवन बनने तक वर्तमान में आरके पाटनी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवीन पुस्तकालय भवन में यह कन्या महाविद्यालय संचालित होगा। इस शैक्षणिक सत्र में प्रथम चरण में कला संकाय के दो सैक्शन संचालित होंगे। प्रत्येक सैक्शन में 100-100 छात्राएं यानि की कुल 200 छात्राएं ही प्रवेश ले सकेंगीं। कला संकाय के दो सेक्शनों के लिए हिन्दी लिटरेचर, इग्लिश लिटरेचर के साथ ही इतिहास, भुगोल, संस्कृत, राजस्थानी एवं गृह विज्ञान और अनिवार्य विषय के रूप में हिन्दी व इग्लिश रहेंगे।
Published on:
27 Jul 2022 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
