
Kishangarh Airport...किशनगढ़ से जल्द ही इंदौर के लिए विमान सेवा
मदनगंज-किशनगढ़। जिलेवासियों के लिए खुशखबर है। किशनगढ़ एयरपोर्ट(Kishangarh Airport) से जल्द ही इंदौर (Indore)के लिए विमान सेवा शुरू होने जा रही है। तैयारियां अंतिम चरण में हंै।
किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए यह विमान सेवा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके शुरू होने से मध्य प्रदेश तक पहुंच आसान हो जाएगी। किशनगढ़ हवाई अड्डा विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक अशोक कपूर ने बताया कि पिछले दिनों स्टार एयरलाइंस की टीम किशनगढ़ एयरपोर्ट का दौरा कर चुकी है। यहां टीम को इन्फ्रास्ट्रकचर में किसी तरह की कमी नजर नहीं आई है। व्यवस्थाओं को जांचने के बाद उड़ान सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए में अप्लाई कर दिया गया है। अगले हफ्ते तक वहां से मंजूरी मिलने के बाद इंदौर के लिए विमान सेवा शुरू करने का अंतिम निर्णय किया जा सकता है। यह विमान सेवा शुरू होने के बाद अजमेर जिलेवासियों को इंदौर के लिए भी सीधी उड़ान का फ ायदा मिलने लग जाएगा ।
अभी तक तीन उड़ान...
किशनगढ़ एयरपोर्ट से हैदराबाद(Hyderabad), दिल्ली(Delhi) और अहमदाबाद(Ahmedabad) के लिए उड़ानें (Air Flight)संचालित हंै। यदि इंदौर की उड़ान शुरू हो जाती है तो चार बड़े शहरों का किशनगढ़ एयरपोर्ट से का सीधा जुड़ाव हो जाएगा।
सूरत (Surat)भी कतार में...
इंदौर के लिए विमान सेवा शुरू होने के बाद सूरत के लिए भी विमान सेवा शुरू होने के पूरे आसार हैं। इंदौर उड़ान के बाद किशनगढ़ एयरपोर्ट से सूरत की फ्लाइट शुरू होने का इंतजार रहेगा। इसके बाद लखनऊ विमान सेवा भी शुरू की जा सकती है।
Published on:
03 Feb 2020 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
