मदनगंज-किशनगढ़.
जिला कलक्टर भारती दीक्षित ने इन्दिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत के.डी.जैन स्कूल में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने विकास कार्य भी देखे।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की जन कल्याणकारी योजनाओं तक सीधी पहुंच बनाने के लिए स्मार्ट फोन प्रदान कर रही है। इसके लिए जिले में शिविर संचालित किए जा रहे हैं। जिला कलक्टर ने के.डी. जैन स्कूल में आयोजित शिविर के काउंटरों एवं जोन क्षेत्र की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने शिविर में मोबाइल फोन लेने आई कई महिलाओं को जमीन पर बैठा देखकर नाराजगी जताई और आयुक्त धर्मपाल जाट को तत्काल व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मोबाइल लेने आने वाली महिलाओं को किसी प्रकार से परेशानी ना हो, इसके माकूल बंदोबस्त हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोन में प्रवेश से पूर्व लाभार्थी की पात्रता जांची जाए। केवल पात्र व्यक्तियों को ही जोन में प्रवेश की अनुमति हो। यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसे गम्भीरता से किया जाए।
नगर परिषद और पंचायत समिति की ओर से भौतिक एवं मानवीय संसाधनों में वृदि्ध की जाएगी। उन्होंने आयुक्त जाट को आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य स्टाफ को नियुक्त कर कार्य की गति को बढाने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पर्याप्त संख्या में मोबाइल सिम एवं मोबाइल फोन स्टॉक में रखने की भी हिदायत दी। तीन दिन का स्टॉक अग्रिम उपलब्ध रखने पर जोर दिया। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने आयुक्त जाट के साथ कृष्णापुरी अंडरपास में भरने वाली बारिश के पानी की समस्या भी देखी और इसके समाधान को लेकर चर्चा भी की।पार्षदों ने उठाया पट्टों की पेंडिग़ पत्रावलियों का मुद्दा
जिला कलक्टर दीक्षित नगर परिषद कार्यालय भी पहुंची और यहां आयुक्त धर्मपाल जाट से चर्चा की। इस दौरान अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर काफी संख्या में पार्षद भी कक्ष में पहुंचे और आप बीती बताना शुरू कर दिया। अत्यधिक भीड़ होने पर जिला कलक्टर दीक्षित ने सभागार में पार्षदों और आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान सभापति दिनेशसिंह राठौड़ एवं उपसभापति मनोहर ताराणी भी मौजूद रहे। इस दौरान कई पार्षदों और आमजन ने पट्टों की काफी पत्रावलियों के पेंडिंग होने की शिकायतें की। साथ ही मोबाइल वितरण शिविर एवं अन्य कार्यों के चलते कार्यालय में कार्मिकों के भी उपलब्ध नहीं होने की बात कही। इस पर जिला कलक्टर ने आयुक्त को पट्टों की पेंडिंग पत्रावालियों का जल्द निस्तारण करने एवं शिविर इत्यादि के लिए अतिरिक्त कार्मिकों की व्यवस्था कर कार्य सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। कई पार्षदों ने बताया कि एक साल से परिषद में पट्टों की कई पत्रावलियां पेंडिंग हैं। इस पर उन्होंने पेंडिंग पत्रालियों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।कुछ पार्षदों ने एटीपी के एपीओ होने के बाद रिक्त पद के चलते काम प्रभावित होने की समस्याएं बताई।
इस पर उन्होंने आयुक्त जाट को उक्त व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। इस पर उन्होंने सहायक नगर नियोजक नरेन्द्र कुमार नट को नगर परिषद किशनगढ़ में नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिए। पार्षद सुशील अजमेरा ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र राजस्थान की जनता को नि:शुल्क देने की मांग की।