
हद से बाहर दिखे वाहन और काट दिया चालान
मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).
नगर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सोमवार से सख्ती शुरू हो गई है। इसके तहत सफेद लाइन से बाहर खड़े 13 वाहनों के चालान बनाए गए। एक-दो वाहनों को जब्त भी किया गया। यातायात पुलिस की कार्रवाई का असर अब बाजार में दिखाई देने लग गया है।
नगर में यातायात पुलिस सोमवार को सुबह 10 बजे से ही क्रेन और पुलिसकर्मियों के साथ मुख्य बाजार पहुंची। वहां पर सफेद लाइन के बाहर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होते ही वाहन चालकों में खलबली मच गई।
जिनके वाहन लाइन के बाहर रोड पर खड़े थे वह भी उन्हें सफेद लाइन के अंदर खड़े करते देखे गए। यातायात पुलिस की ओर से सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक 13 वाहनों के चालान बनाए और एक-दो दोपहिया वाहनों को जब्त किया।
पुलिस की सख्ती के कारण मुख्य मार्ग अब खुला-खुला नजर आने लगा है। परिवहन विभाग की ओर से अवैध टैम्पो चालकों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इससे भी टैम्पो की संख्या कम होने से दिनभर लगने वाले जाम से आमजन को मुक्ति मिली है।
यातायात पुलिस की ओर से बुधवार से दोपहिया और चौपहिया वाहनों को जब्त करने की प्रकिया में तेजी आएगी। हालांकि वाहनों को अभी भी जब्त किया जा रहा है, लेकिन उनकी संख्या एक-दो ही होती है। इसमें और तेजी लाई जाएगी। इससे ही यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
26 को शुरू होगी टैफिक लाइटें
नगर में 26 जून से टैफिक लाइटों से यातायात का संचालन प्रारंभ होगा। इसके लिए 25 जून को लाइटों की टेस्ंिटग की जाएगी। नगर में पुरानी मिल चौराहा, मुख्य चौराहा और रूपनगढ़ रोड पेट्रोल पंप के सामने ट्रेफिक लाइटें लगाई गई हैं।
संकरी गलियों में वाहनों पर लगे रोक
नगर के मुख्य मार्ग के दोनों ओर कई कॉलोनियां बनी हुई हैं। उक्त कॉलोनियों में चौपहिया वाहनों की आवाजाही के कारण दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं। कॉलोनियों के दोनों ओर वाहन खड़े रहते हैं। ऐसे में चौपहिया वाहनों की आवाजाही से जाम लग जाता है।
इससे वाहन चालकों के साथ दुकानदारों को भी परेशानी होती है। इससे बचाव के लिए संकरी गलियों में लोहे के एंग्ल आदि लगाने चाहिए, जिससे चौपहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो सके।

Published on:
25 Jun 2019 12:51 am
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
