23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

kishangrh_चाहे तो घर बैठे ले सकते है नि:शुल्क पैसा

एटीम जाने की जरूरत न बैंक शाखाओं मेंडाकघर की नि:शुल्क सेवा से लोग अनजान

2 min read
Google source verification
kishangrh_चाहे तो घर बैठे ले सकते है नि:शुल्क पैसा

kishangrh_चाहे तो घर बैठे ले सकते है नि:शुल्क पैसा

मदनगंज-किशनगढ़.
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के बैंक खाता धारक लॉकडाउन समय के दौरान अपने घर बैठे-बैठे ही नि:शुल्क पैसा प्राप्त कर सकते है। इस सेवा के कारण लोगों को एटीएम और न ही बैंक शाखाओं में जाने की जरूरत नहीं है। डाक विभाग की इस नि:शुल्क सेवा की जानकारी नहीं होने के कारण बैंक शाखाओं और बैंक मित्र केंद्रों के बाहर भीड़ एकत्रित हो रखी है।
जनधन खाता धारक और सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले भी घर बैठे या पास के डाकघर मेें जाकर अपना पैसा प्राप्त कर सकते है। सरकार की ओर से जनधन खाता धारकों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले बुजुर्गों, दिव्यांगों के खाते में राशि जमा कराई गई है ताकि वह लॉकडाउन में उन्हें कुछ मदद मिल जाए। ऐसे खाताधारकों की आजकल बैंकों के एवं बैंक मित्र केंद्रों के बाहर भीड़ लगी रहती है ताकि पैसा प्राप्त कर सके। जबकि जिनका भी आधार से बैंक खाता जुड़ा है वह अपने घर बैठे या निकट के डाकघर से भी अपना पैसा प्राप्त कर सकते है। यह सेवा लॉकडाउन समय के दौरान नि:शुल्क है। इसी तरह लोगों को एटीएम भी जाने की जरूरत नहीं है। लोग डाकघर, उप डाकघर या डाकघर में फोन नंबर 242300 पर फोन कर अपना पैसा घर पर ही प्राप्त कर सकते है। यह सेवा नगर के सभी डाकघर, उप डाकघरों सहित ग्रामीण क्षेत्र के 42 शाखा डाकपाल उपलब्ध करवा रहे है।
इस तरह मिलता है लाभ
डाक विभाग की आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) के माध्यम से घर बैठे ही पैसा प्राप्त करने की सुविधा मिलती है। इसके लिए डाककर्मियों को स्मार्टफोन एवं माइक्रो एटीएम मशीन दी गई है। अगर कोई व्यक्ति सुबह 9 से 12 बजे तक फोन कर देता है तो उसे उसी दिन पेमेंट मिल जाएगा। इसमे 100 से लेकर 10 हजार रुपए प्राप्त किए जा सकते है। यूको बैंक को छोड़कर अन्य सभी बैंक इस सेवा से जुड़े हुए है। कई बैंकों की लिमिट कम अधिक होने की जानकारी उपभोक्ता को होनी चाहिए। इसका भुगतान आधार कार्ड के माध्यम से होता है।
इनका कहना है-
लॉकडाउन समय के दौरान एईपीएस की सेवा नि:शुल्क दी जा रही है। इसके लिए बैंक खाता धारकों का खाता आधार से जुड़ा हुआ होना चाहिए। इसका लाभ यूको बैंक खाता धारक को छोड़कर कोई भी बैंक खाता धारक ले सकता है।
रज्जाक मोहम्मद, डाक निरीक्षक, किशनगढ़।