
kishangarh_मुख्य चौराहों और तिराहों पर बेरिकेट्स, सड़केें सूनी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
लॉकडाउन में गुरुवार को मुख्य चौराहा और तिराहों पर दिनभर बेरिकेट्स लगे रहे और पुलिस का पहरा रहा। दोपहर बार बाजार पूरी तरह सूने हो गए और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
किशनगढ़ के मुख्य मार्गों पर सुबह और कुछ दोपहर को बैंक आने वाली महिलाओं और राशन की दुकानों पर भीड़ रही और बाजारों में खासी भीड़ भी देखी गई। लेकिन दोपहर बाद एक बार फिर बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया। बाजार पूरी तरह बंद दिखे कफ्र्यू सा माहौल नजर आया।
अजमेर रोड खोड़ा गणेश मोड तिरोह से आरके पाटनी केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड तक, पुरानी मिल चौराहे से पुराना शहर मटका मंडी सरवाड़ी गेट तक एवं नया शहर और पुराना शहर के बाजारों के साथ ही गांधीनगर रामनेर रोड के बाजार भी दोपहर बाद सूने ही दिखे।
दिनभर रहा पुलिस का पहरा
अजमेर रोड खोडा गणेश तिराहे, रूपनगढ़ रोड तिराहा, मुख्य चौराहा, पुरानी मिल चौराहा, रूपनगढ़ रोड, सरवाड़ी गेट और सदर बाजार समेत कई जगह पुलिस तैनात रही और हरेक आने जाने वाहनों के चालकों से पूछताछ भी की।
Published on:
17 Apr 2020 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
