
kishangarh_लॉकडाउन : महिलाओं के लिए ऑनलाइन ब्यूटी कॉन्टेंस्ट
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
कोविड-19 के संक्रमण के चलते एक तरफ देशभर में लॉकडाउन है और दूसरी तरफ लॉकडाउन में महिलाएं अब सोशल एक्टीविटिज के नए तरीके अपना शुरू करने लगी है। किशनगढ़ में एक महिला ने समाज की महिलाओं के लिए एक अलग ही कोविड-19 ब्यूटी कॉन्टेंस्ट शुरू किया और मोबाइल वाट्स गु्रप के माध्यम से सभी महिलाओं को लॉकडाउन अविध में सोलह शृंगार कर यह फोटो ग्रुप पर मांगे। 10 दिन में करीब 60 महिलाओं ने सोलह शृंगार की सजी धजी फोटो ग्रुप पर डाली और इस ऑनलाइन ब्यूटी कॉन्टेंस्ट में शामिल हुई। समाज की अखिल भारतीय स्तर की महिला पदाधिकारियों ने इन फोटो मेें से प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता घोषित किए और अब इन विजेता महिलाओं को बाद में सार्वजनिक रूप से पुरस्कृत भी किया जाएगा।
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महिला सभा किशनगढ़ की महिला सभा अध्यक्ष ममता शर्मा ने समाज की विवाहित महिलाओं के लिए ऑनलाइन कोविड-19 ब्यूटी कॉन्टेंस्ट अप्रेल माह के शुरुआती दिनों में ही शुरू किया और सभी महिलाओं के लिए लॉकडाउन अवधि में सोलह शृंगार कर तैयार होने के फोटो वाट्स अप ग्रुप पर डालने के लिए आग्रह किया। फोटो डालने की अवधि केवल 10 दिन रखी। 15 अप्रेल तक वाट्स अप ग्रुप पर 60 महिलाओं ने सोलह शृंगार किए अपनी अपनी फोटो ग्रुप पर डाले। ममता शर्मा ने बताया कि कॉन्टेस्ट में 60 महिलाएं शामिल होने के बाद अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राहाण महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा पंचारिया एवं सूचना एवं संचार मंत्री पूनम पंचारिया को निर्णायक नियुक्त किया गया और प्रतियोगिता की सभी प्रक्रिया की सूचना वाट्स ग्रुप पर अपडेट की गई। दोनों निर्णायक पदाधिकारियों ने उमा सिंवाल को प्रथम, पूजा शर्मा को द्वितीय एवं नैना शर्मा को तृतीय चुना गया। इन तीनों चयनित विजेता महिलाओं को संगठन की ओर से पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया जाने का निर्णय लिया गया है।
सकारात्मक पहल
अध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए सरकार ने लॉकडाउन का निर्णय लिया। इस लॉकडाउन अवधि में विवाहित महिलाओं पर घरेलू कामकाज का भार भी बझ़ गया और इस दौरान नई गतिविधियों एवं सकारात्मक विचारों के लिए घरेलू कामकाज के मध्य महिलाओं को सोलह श्रृंगार के लिए प्रोत्साहित के लिए यह ऑनलाइन प्रतियोगिता की गई।
Published on:
21 Apr 2020 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
