14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

kishangarh_उज्जैन से आए वृद्ध की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

पत्नी और परिवार के दूसरे सदस्यों की दूसरी जांच रिपोर्ट का इंतजारएक दो दिन में मिल सकती है छुट्टी

2 min read
Google source verification
kishangarh_उज्जैन से आए वृद्ध की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

kishangarh_उज्जैन से आए वृद्ध की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
मध्यप्रदेश के उज्जैन से दामाद के साथ अरांई आए वृद्ध की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उसकी पत्नी की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। जबकि दामाद एवं इनके परिवार के सभी सदस्यों की पूर्व में ही जांच रिपोर्टें नेगेटिव आ चुकी है। वृद्ध समेत परिवार के सभी सदस्यों को एक दो दिन में हॉस्पिटल से छुट् टी भी मिल सकती है। हालांकि परिवार के सभी सदस्यों को होम आईशोलेट किया जाएगा। साथ ही वह यहां भी चिकित्सकीय निगरानी में रहेंगे।
अजमेर में भर्ती वृद्ध की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और पत्नी की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। जबकि परिवार के सभी 5 सदस्यों समेत वृद्ध की पत्नी की पूर्व मेें ही जांच रिपोर्टे नेगेटिव आई थी। वृद्ध और उनकी पत्नी अजमेर में भर्ती है और अब जल्द ही इन दोनों को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है। साथ ही किशनगढ़ में क्वारेंटाइन परिवार के पांचों सदस्यों को भी जल्द ही घर भेजा जा सकता है।
अरांई निवासी एक युवक उज्जैन में अपनी सास की तबीयत खराब होने और सिर में चोट लगने की जानकारी देकर 8 अप्रेल को दो अन्य व्यक्तियों के साथ कार से जाने की अनुमति प्राप्त कर रवाना हो गया। उज्जैन से पुन: अरांई लौटने की अनुमति लेकर युवक वृद्ध ससुर और सास को लेकर 10 अपे्रल को पुन: अरांई आ गया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे होम आईसोलेट की सलाह दे दी। स्थानीय चिकित्सक की सलाह के बाद उज्जैन से आए वृद्ध ससुर एवं सास समेत परिवार के सभी सातों सदस्यों की रेडंम सैम्पलिंग के लिए 14 अप्रेल को यज्ञनारायण चिकित्सालय लाकर भर्ती कर लिया गया। 15 अप्रेल को रेडंम सैम्पलिंग की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। परिवार के 3 सदस्यों को होम आईसोलेशन की सलाह देकर उन्हें घर भेज दिया। जबकि 3 सदस्यों को हॉसिपटल में ही क्वारेंटाइन कर दिया गया। 16 अपे्रल मध्यरात्रि को वृद्ध ससुर की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। वह इस समय हॉस्पिटल में ही क्वारेंटाइन था। चिकित्सा प्रशासन ने घर होम आईशोलेशन के लिए भेजे सभी सदस्यों को पुन: हॉस्पिटल लाकर क्वारेंटाइन कर दिया गया। 17 अप्रेल को वृद्ध और उसकी पत्नी को अजमेर रेफर कर दिया गया। जबकि परिवार के शेष सभी 5 सदस्यों को किशनगढ़ में क्वारेंटाइन कर दिया गया था। इसके बाद ऐतिहातन प्रशासन की ओर से अरांई क्षेत्र में कफ्र्यू लगा दिया गया था।