13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावन में लगी रिमझिम बारिश की झड़ी

मौसम में हुई ठंडक, गर्मी और उमस से मिली राहत

2 min read
Google source verification
सावन में लगी रिमझिम बारिश की झड़ी

सावन में लगी रिमझिम बारिश की झड़ी

मदनगंज-किशनगढ़.
लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार बादलों ने शुक्रवार को चुप्पी तोड़ी और सावन माह में दिनभर रिमझिम बारिश की झड़ी लगी रही। दिनभर चले बारिश के दौरान के कारण मौसम में ठंडक हो गई और खुशगवार मौसम बन गया। साथ ही तेजी गर्मी और उमस से भी राहत मिली। देर शाम को बारिश बंद होने के बाद बादल छटे और मौसम साफ हुआ।
किशनगढ़ के शहरी और ग्रामीण परिक्षेत्रों में गुरुवार रात से ही ठंडी हवाएं चलने लगी और मध्यरात्रि के बाद तेज बारिश हुई। शुरुआत में तो तेजी बारिश हुई। लेकिन अल सुबह होते हुए रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया और रिमझिम बारिश का सिलसिला शुक्रवार को पूरे दिनभर रहा। सुबह से देर शाम तक दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। बारिश से लोगों के चेहरे भी खिले नजर आए और कामकाजी लोगों के अलावा अधिकांश लोगों ने घर पर ही रह कर बारिश का लुप्फ उठाया। पूरे दिन चले बारिश के दौर के कारण लोगों ने कूलर और एसी का भी उपयोग नहीं किया। मौसम भी सुहावना बना रहा। सावन में लगी रिमझिम बारिश की झड़ी
मौसम में हुई ठंडक, गर्मी और उमस से मिली राहत
गड्ढ़े उभरे और जिंसों पर ढके तिरपाल
बारिश के कारण लगभग सभी सड़कों पर गड्ढ़े भी उभर गए। इन गड्ढ़ों में बारिश का पानी भरा रहा और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में पड़ी जिंसों से भरी बोरियों को भी रात को ही ढक दिया गया। ताकि बारिश में जिंस को नुकसान नहीं हो। शहरी क्षेत्र के हमीर तालाब में भी पानी की आवक हुई और तालाब से निकलने वाले बारिश के कारण लिंक रोड पर पानी भरा रहा और पानी का स्तर ज्यादा होने के कारण लोगों को आवागमन में खासी परेशाानी हुई। अल सुबह होते हुए रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया और रिमझिम बारिश का सिलसिला दिनभर रहा।