19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशनगढ़ के एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित

एक दिन पहले भी मिले थे कोरोना के 11 नए केसकोविड-19 का प्रकोप

2 min read
Google source verification
किशनगढ़ के एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित

किशनगढ़ के एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित

मदनगंज-किशनगढ़.
शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के नए केस आना थम नहीं रहे है और यह आंकड़ा दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। शहरी क्षेत्र में ही मंगलवार को एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए। जबकि सोमवार को 11 और रविवार को 12 कोरोना संक्रमित सामने आए।
कटला बाजार क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित हुए है। हालांकि इन तीनों सदस्यों ने जयपुर के हॉस्पिटल में जांच करवाई है और यह तीनों की कोरोना संक्रमित पाए गए है। इस परिवार में एक 62 वर्षीय व्यक्ति, इनकी 60 वर्षीय पत्नी और 28 वर्षीय पुत्र कोरोना संक्रमित हुए है। यह तीनों जैन क्वारेंटीन सेंटर में भर्ती कर लिए गए है। जबकि इससे पूर्व सोमवार को दायमा की ढाणी निवासी 21 वर्षीय महिला, खोड़ा गणेश रोड निवासी 27 वर्षीय युवक, शिवाजी नगर निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी तरह विराट नगर क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय युवक, चंद्रा कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय महिला, बिहारी पोल निवासी 60 वर्षीय महिला, मालियों की ढाणी निवासी 29 वर्षीय युवक, अजमेर रोड निवासी 51 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित हुए है। कालीडूंगरी स्थित एक मार्बल फैक्ट्री में काम करने वाला 29 वर्षीय श्रमिक भी संक्रमित हुआ है। इसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। जबकि चमड़ाघर निवासी एक 58 वर्षीय सेवानिवृत फौजी की दूसरी जांच रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आई है और यह फिलहाल जयपुर के हॉस्पिटल में उपचार है। इसी तरह रूपनगढ़ रोड क्षेत्र का एक 29 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित हुआ है और यह भी जयपुर के हॉस्पिटल में ही उपचारत है। वहीं मुख्य बाजार स्थित एक सरकारी बैंक के एक कर्मचारी की जयपुर में जांच कराने पर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस पर इस बैंक की दो शाखाओं के करीब 20 से अधिक कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए है। इस सभी सैम्पलों को जांच के लिए अजमेर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय भेजा गया है।