
Kishangarh : बाइक पर फेरी लगाकर बेच दी चोरी की चीनी और दाल
मदनगंज-किशनगढ़.
मुख्य बाजार के गोदाम से चीनी, दाल, मिश्री, चावल के साथ ही ट्रांसपोर्ट से तेल के पीपे एवं चाय पत्ती के कट्टे चुराने वाले नकबजन गिरोह चोरी और नकबजनी से कमाए पैसोंं से ऐशो अराम करते है। यह सभी आरोपी चुराई चीनी और दाल चना की अधिकांश मात्रा को जयपुर शहर और गांवों की तरफ मोटरसाइकिलों पर फेरी लगा कर बेच दी। इससे हुई कमाई को आरोपियों ने अपने रहने, खाने और कपड़ों पर पूरे कर दिए। यह बात तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में उगली है। पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने पर तीनों आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।
सीआई नेमीचंद चौधरी ने बताया कि गिरोह के तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में तीनों ने चीन और दाल चना को अधिक मात्रा में खुर्द बुर्द कर दिया है। गिरोह के सरगना ने सभी के साथ मिल कर चीनी एवं दाल चना समेत अन्य खाद सामग्री को बेच दिया। इन्होनें यह खाद सामान ज्यादातर जयपुर शहर और गांवों में दुपहिया वाहनों पर फेरी लगा कर दिया। इससे कमाई को सरगना समेत चारों ने मिल कर खुद के रहने, खाने एवं कपड़े खरीदने और अन्य शौक को पूरा करने में खर्च कर दिया। जबकि पुलिस अन्य खाद्य पदार्थों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।
जोधपुर में पकड़ा गया गिरोह का सरगना
वहीं मदनगंज थाना पुलिस जल्द ही गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार करेगी। गिरोह का सरगना फिलहाल जोधपुर में है और वह कीमती सिगरेट इत्यादि चोरी प्रकरण में रिमांड पर है। जोधपुर में पूछताछ के बाद मदनगंज थाना पुलिस इस आरोपी सरगना को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार करेगी।
22 जनवरी की रात को वारदात
लक्ष्मीनारायण विहार निवासी प्रकाशचन्द्र राठी (59) ने 23 जनवरी को थाने में लिखित रिपोर्ट दी और रिपोर्ट में बताया कि उसका गोदाम खोड़ा गणेश रोड स्थित फैंड्स कॉलोनी में है। उसने 22 जनवरी को शाम करीब साढ़े पांच बजे गोदाम को बंद किया और घर चला गया। जब वह 23 जनवरी को दोपहर करीब एक बजे गोदाम आया तो यहां गोदाम के ताले टूटे हुए मिले। गोदाम में से 25 किलोग्राम पैकिंग चीनी के 140 कट्टे एवं 30 किलोग्राम पैकिंग के 38 कट्टे, दाल चना के साथ ही 40 किलोग्राम मिश्री और 2 चावल के कट्टे चुरा ले गए।
1 फरवरी की रात को वारदात
इन्द्रा नगर निवासी राजकुमार कुंडलिया (56) ने 1 फरवरी को थाने में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में राजकुमार ने बताया कि एक फरवरी की रात्री साढ़े पांच बजे फोन आया कि आपके ट्रांसपोर्ट पर चोरी हो गई है और इस पर वह अपनी सरस्वती गोल्डन ट्रांसपोर्ट पर जाकर देखा तो यहां शटर टूटा हुआ मिला और दुकान के भीतर से 125 टिन स्वदेशी मंूगफली एवं 50 टिन सोना सिक्का मूंगफली का तेल और कुछ चाय पत्ती के कट्टे अज्ञात चोर चुरा ले गए।
रिमांड पूरा, पेशी आज
मूलत: ग्राम कुडिय़ों की ढ़ाणी आकोदा पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर एवं हाल रजनी विहार जयपुर एवं हाल संगम विहार गजसिंहपुरा पुलिस थाना श्यामनगर जयपुर निवासी आरोपी मूलचंद जाट (22), ज्ञाना बाबा की ढाणी सामलपुरा पुलिस थाना नरैना जिला जयुपर एवं हाल संगम विहार गजसिंहपुरा पुलिस थाना श्यामनगर जिला जयपुर निवासी आरोपी गोपाल जाट (32) एवं अमन विहार कॉलोनी सिरसी गांव पुलिस थाना भांकरोटा जिला जयपुर निवासी आरोपी लेखराज धोबी (24) की रिमांड अवधि पूरी हो गई है और पुलिस इन तीनों आरोपियों को शनिवार को पुन: कोर्ट में पेश करेगी।
Published on:
19 Feb 2022 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
