
Kishangarh : अब अंडरपास में कुआं रोकेगा पानी का रिसाव
मदनगंज-किशनगढ़.
कृष्णापुरी अंडर पास में रिसास से भरने वाली समस्या का हल अभी भी ना तो डीएफसीसी और ना ही रेलवे के अधिकारियों को समझ में आया है। विधायक की हिदायत और स्थानीय प्रशासन की सख्ती के बावजूद एक महीने बाद भी समस्या तस की तस है। लेकिन अब डीएफसीसी ने अंडरपास के रिसाव को रोकने के लिए अंडरपास के पास ही एक कुआ खोदना शुरू कर दिया है। ताकि जमीन में हो रहे रिसाव का पानी अंडरपास में ना जाकर कुए में आए जाए और फिर आसानी से विद्युत पम्प के माध्यम से कुएं से पानी बाहर फैंक दिया जाए।
डीएफसीसी की ओर से इन दिनों कृष्णापुरी अंडरपास के दूसरे क्षौर (रेलवे लाइन की तरफ) अंडरपास के नजदीक ही एक कुआ खुदाई का कार्य शुरू कर दिया है। इस कुए की चौड़ाई औसतन 10 फीट रखी गई है, जबकि गहराई करीब 30 फीस से भी ज्यादा रखने की उम्मीद है। हालांकि फिलहाल 25 फीट खुदाई कार्य हो चुका है और कुएं की दीवार और मुंडरे इत्यादि भी सीमेंटेड की जा रही है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कुए को लेकर कोई दूसरी समस्या ना उपजे। डीएफसीसी अधिकारियों ने बताया कि इस कुएं को करीब 30 फीट या इससे भी अधिक गहरा खुदा जाएगा। ताकि अंडरपास में होने वाले पानी का रिसाव अंडरपास में जाकर यह रिसाव का पानी कुए में जाए। यदि यह पानी का रिसाव कुए में जाएग तो फिर कुआ पानी से भरेगा और फिर इस कुए से विद्युत पम्प के माध्यम से पानी को बाहर फैंका जाएगा और इसके बाद अंडरपास में पानी का रिसाव होना बंद हो जाएगा। लेकिन वर्तमान में 25 फीट कुए की खुदाई के बाद भी अभी तक कुए में किसी प्रकार से रिसाव का पानी नहीं आया है, लेकिन डीएफसीसी अधिकारियों को कुए की गहराई बढ़ाए जाने पर रिसाव का पानी अंडरपास में नहीं जाकर कुए में ही आने की उम्मीद है।
अभी भी अंडरपास में भरा पानी
कृष्णापुरी अंडरपास में पानी के रिसाव का पता लगाने के लिए डीएफसीसी और रेलवे ने अंडरपास की दोनों भुजाओं में 10-10 फीट की दूरी के मध्य क्यारियां भी बनवाई थी ताकि रिसाव का पता चल सके। इसके साथ ही अंडरपास के दोनों तरफ गहराई में गड्ढ़े भी खोदे गए, ताकि रिसाव का पता चल सके। लेकिन इससे रिसाव का पता नहीं चल सका और निरंतर अंडरपास में पानी भरता रहा। अब डीएफसीसी ने रिसाव रोकने के लिए कुआ बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। अब देखना है कि यह नुस्खा कितना कारगर रहता है।
बंद हो जाती है आवाजाही
कृष्णापुरी के अंडरपास में भरने वाले पानी की समस्या और आवागमन में हो रही परेशानी के निस्तारण की मांग को लेकर वार्ड संख्या-15 और 16 के बांशिंदों ने फरवरी माह के शुरुआती दिनों में धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल की थी। लेकिन विधायक सुरेश टाक एवं उपखंड अधिकारी परसाराम सैनी की समझाइश के बाद क्षेत्रीय लोगों ने हड़ताल समाप्त कर दी थी। इस दौरान विधायक टाक ने भी क्षेत्रीय लोगों की परेशानी का समर्थन करते हुए 20 दिन में समस्या के निस्तारण के लिए काम करने का आश्वासन दिया था। आखिरकार इसके दो दिन बाद ही काम शुरू हो गया। लेकिन फिलहाल वर्तमान समय तक ना तो डीएफसीसी और ना ही रेलवे के अधिकारी अंडरपास में रिसाव से भरने वाले पानी की समस्या को रोकने में सफल हो सके है। अब इस कुए से आस है।
Published on:
21 Mar 2022 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
