
Kishangarh : नींबू के भावों में भी आया ताव
मदनगंज-किशनगढ़.
इन दिनों नींबू समेत लगभग सभी सब्जियों के भावों में तेजी है। जहां नींबू के भाव आसमान छूने लगे है, वहीं अन्य सब्जियों के भावों में भी काफी उछाल है। सब्जियों के भाव बढऩे से ग्रहणियों का रसोई खर्च भी बढ़ गया है और इस बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। नींबू के मंडी के हॉलसेल भाव 140 से 150 है वहीं नींबू के मार्केट भाव 280 प्रति किलोग्राम है। नींबू के साथ ही लगभग सभी सीजनेबल सब्जियों के भावों में तेजी है।
रिटेल सब्जी विक्रेता संजीव सैनी ने बताया कि बीते पंद्रह दिनों में नींबू के भाव 400 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे, लेकिन वर्तमान में भी नींबू के भाव 280 रुपए प्रति किलोग्राम है। आमजन बहुत जरुरी होने पर ही नींबू की खरीद कर रहे है। वहीं सब्जियों के हॉलसेल विके्रेता मनोहरलाल मालाकार ने बताया कि नींबू के इन दिनों भाव 140 से 150 रुपए प्रति किलोग्राम है और नींबू के भावों में यह तेजी आगामी 20 से 25 दिनों तक बनी रहने की उम्मीद है। सब्जी विक्रेता मालाकार ने बताया कि मानसून सीजन में बारिश कम होने और नींबू की पैदावार कम होने के साथ ही गर्मी के सीजन में नींबू की डिमांड अधिक बढ़ जाती है। जबकि रमजान के चलते भी नींबू की डिमांड अधिक हो जाती है। यहीं वजह है कि बीते करीब एक महीने से नींबू के भावों में पहली बार काफी तेजी देखी जा रही है।
आंधप्रदेश और गुजरात से आता है नींबू
सब्जी विक्रेता मनोहर मालाकार ने बताया कि गुजरात और महाराष्ट्र से किशनगढ़ की मंडी में नींबू बिक्री के लिए आता है। गुजरात से तो यहां सीधे बिक्री के लिए नींबू आता है। जबकि आंधप्रदेश से आने वाला नींबू जयपुर तक आता है। फिर किशनगढ़ के व्यापारी जयपुर से नींबू खरीद कर यहां बिक्री कर रहे है। सब्जी विक्रेता मालाकार ने बताया कि मानसून सीजन में गुजरात एवं आंधप्रदेश इत्यादि जगह बारिश काफी कम हुई। इसका असर नींबू की फसलों पर भी पड़ा। वही दूसरी तरफ गर्मी में तीव्रता होने और रमजान के महीने में नींबू की डिमांड अधिक हो जाती है। नींबू की डिमांड अधिक होने और माल की कमी होने की वजह से नींबू के भावों में काफी तेजी है।
इनके भावों में भी तेजी
टिंडसी 25 से 30 80 प्रति किलोग्राम
केरी 30-40 70 प्रति किलोग्राम
गोबी 30-25 80 प्रति किलोग्राम
हरी मिर्च 30-35 80 प्रति किलोग्राम
ग्वार फली 40-50 110 प्रति किलोग्राम
Published on:
22 Apr 2022 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
