13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kishangarh : बर्फीली वादियों में गूंजा क्यों तारिफें दिल करता रहे…

क्यों तारिफें दिल करता रहे...किशनगढ़ के डम्पिंग यार्ड में गूंजा रोमांटिक सोंगविवाह बंधन में बंधेंगे अक्षरा और अभिमन्युयह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल की हुई शूटिंगसीरियल की पूरी कास्ट किशनगढ़ पहुंची और रोमांटिक सोंग की हुई शूटिंग

2 min read
Google source verification
Kishangarh : बर्फीली वादियों में गूंजा क्यों तारिफें दिल करता रहे...

Kishangarh : बर्फीली वादियों में गूंजा क्यों तारिफें दिल करता रहे...

मदनगंज-किशनगढ़.
यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल में अब अक्षरा और अभिमन्यु जल्द ही शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी से पहले अक्षरा और अभिमन्यु के बीच क्यों तारिफें दिल करता रहे...रोमांटिक सोंग की किशनगढ़ के मार्बल एरिया के पुराना डम्पिंग यार्ड में शुक्रवार को शूटिंग की गई। करीब 5 घंटे तक बर्फीली सी वादियों के बीच अक्षरा और अभिमन्यु के बीच इस रोमांटिक सोंग की पूरी शूटिंग की गई।
टीवी सीरियल के डायरेक्टर आरिफ शेख ने बताया कि यह रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी होगी और शादी से पहले और शादी की पूरी शूटिंग राजस्थान के जयपुर शहर, नाहरगढ़ पैलेस, सामोद पैलेस एवं किशनगढ़ के मार्बल एरिया के डम्पिंग यार्ड की लोकेशन का सलेक्शन किया गया। इस टीवी सीरियल की पूरी कास्ट एवं टीम के साथ शुक्रवार को सुबह 6 किशनगढ़ के डम्पिंग यार्ड पहुंचे और दोपहर एक बजे तक अक्षरा और अभिमन्यु के बीच शादी के पहले एक रोमांटिक सोंग की शुटिंग की गई। इस पूरे गाने की शूटिंग डम्पिंग यार्ड में ही की गई। टीवी सीरियल की पूरी टीम मुम्बई से राजस्थान आई हुई है और यहां नो दिनों तक अलग-अलग जगह शूटिंग होगी। डायरेक्टर शेख ने बताया कि अक्षरा का किरदार प्रणाली राठौड़ और अभिमन्यु का किरदार हर्षद चौपड़ा निभा रहे है।


बर्फीली सी वादिया, शूटिंग स्पॉट बना डम्पियंग यार्ड
-मार्बल की स्लरी (अपस्ष्ठि पदार्थ) के लिए वर्ष 2005 में डम्पिंग यार्ड शुरू हुआ।
-333 बीघा में फैला है डम्पियंग यार्ड
-सफेद मार्बल की स्लरी की वजह से बर्फिली सी वादियों जैसे नजर आने लगा।
-शूटिंग स्पॉट और प्री वेंडिंग शूट के लिए बना आकर्षक पॉइंट
यहां फिल्मी गानों और पंजाबी शॉग की हुई शूटिंग
-कॉमेडियन कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करू फिल्म का गाना यहां शूट किया गया।
-दबंग-3 फिल्म में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के एक दृश्य की शूटिंग की गई।
-बागी-3 की टायगर श्राफ पर एक गाने के कुछ दृश्य की शूटिंग की गई।
-अभी हाल ही में थार फिल्म की शूटिंग के चलते अनिल कपूर एवं अन्य अभिनेता यहां आए और शूटिंग की गई।
-भारतीय टीम के क्रिकेटर शिखर धवन की एक एड कम्पनी ने यहां शूटिंग की।
-यहां पंजाबी, साउथ समेत कई हिन्दी एलबम शॉग की शूटिंग की गई।