
kishangarh mokham vilas
मदनगंज-किशनगढ़
नगर के गुंदोलाव झील स्थित मौखम विलास की नींव मजबूत करने का कार्य शुरू हो गया है। इस पर करीब 20 लाख रुपए खर्च होंगे। हालांकि संत नागरीदास पैनोरमा का काम भी अंतिम चरण में है।
मौखम विलास के भूतल स्थित बरामदे (नींव) का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है। झील का जल स्तर अधिक होने के कारण बरामदे और नींव आदि को दुरुस्त करने में परेशानी हो रही थी, लेकिन अब गर्मी के चलते जल स्तर घट गया है। इस कारण अब तीव्र गति से बरामदे और नींव को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण की ओर से इसके लिए 20 लाख रुपए का बजट अलग से जारी किया है।
उक्त कार्य को 15 सितम्बर तक पूरा करना होगा। हालांकि मानसून के नजदीक होने के कारण कार्य को यशाशीघ्र पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। बारिश आने की स्थिति में झील का जल स्तर फिर से बढ़ जाएगा। ऐसे में बरामदे और नींव आदि को दुरुस्त करने में खासी परेशानी होगी। उक्त कार्य के पूरा होने पर नगरवासियों को एक अच्छा पर्यटक स्थल मिल जाएगा।
पुलिया पर आवाजाही बंद
मौखम विलास तक जाने वाली पुलिया के जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण उस पर वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह से बंद कर दिया है। पुलिया की जगह-जगह से दीवार टूट चुकी है और मिट्टी भी झील में धंस गई है। मौखम विलास तक पहुंचने के लिए एक मात्र रास्ता होने के कारण लोगों को परेशानी भी हो रही है। इसे भी शीघ्र दुरुस्त कराया जाना चाहिए।
एक करोड़ 9 लाख का कार्य अंतिम चरण में
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण की ओर से मौखम विलास में कन्जर्वेशन एवं रेस्टोरेशन कार्य ऑफ संत नागरीदास पैनोरमा का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। एक करोड़ 9 लाख 83 हजार 151 रुपए की लागत से चार दीवारी, बरामदे, छतरियों, छत का जीर्णोद्धार कार्य करवाया गया है। हालांकि उक्त कार्य अब अंतिम चरण में चल रहा है।
यह होगा पैनोरमा में
पैनोरमा में संत नागरीदास के जीवनी की किताबें रखी जाएगी। उनके लिखे ग्रन्थ, उनके चित्र, पेंटिंग एवं तस्वीर आदि पैनोरमा में रखी जाएगी। इससे यहां पर आने वाले लोग संत नागरीदास के बारे में जान सकेंगे।
झील में बोटिंग होगी शुरू
गुंदोलाव झील में नगर परिषद की ओर से शीघ्र ही बोटिंग शुरू कराई जाएगी। इसके लिए टेण्डर आदि हो गए है। बोटिंग शुरू होने से राजस्व में वृद्धि होगी और एक रमणीय स्थल भी उपलब्ध होगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
मौखम विलास के बरामदे आदि का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है। रीमेनिंग कार्य के लिए 20 लाख का बजट अलग से जारी किया गया है। यह कार्य सितम्बर तक पूरा कर दिया जाएगा।
सुखानंद जैन, ठेकेदार फर्म, रवि ब्रदर्स जयपुर
Published on:
28 Jun 2018 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allकिशनगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
